उमरिया/राजगढ़। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. रेप, हत्या, अपहरण के अलावा चोरी की घटनायें भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी है. पुलिस ने चोरी के दो मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अफीम की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को दबोचा है. साथ ही कई हथियार व चोरी का सामान भी बरामद किया है.
बीते दिनों उमरिया शहर में शारदा माता के मंदिर में सेंधमारी कर चढ़ावे की रकम सहित अन्य कीमती सामान उड़ा ले गये थे, इस आरोप में पुलिस ने रत्नेश पांडे और रोहन को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा पुराने बस स्टैंड पर स्थित कंप्यूटर की दुकान से हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव व कंप्यूटर पार्ट्स सहित नकदी पर हाथ साफ करने का भी इन्हीं पर आरोप है. उमरिया एसपी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी और कोतवाली प्रभारी की टीम ने इसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान और चोरी में उपयोग किए जाने वाले हथियार भी बरामद किया है.
इसी कड़ी में राजगढ़ में भी पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने राजस्थान की तरफ से खिलचीपुर की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक बैजनाथ उम्र 60 साल निवासी महूआखो और दूसरा देव लाल तवर उम्र 67 साल है, जोकि उसी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से लाखों की अफीम बरामद हुई, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, दूसरी ओर कुछ दिन पहले खिलचीपुर स्थित छापीहेड़ा नाके पर मंडी रोड के पास हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को घूम घाटी छोटी पुलिया राजगढ़ से गिरफ्तार किया है, जो चोरी की मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस के अनुसार ये वही चोर थे, जो कुछ दिन पहले एक पिकअप की चोरी किये थे. इन आरोपियों में से राजू तवर पर ₹2000 का इनाम भी घोषित किया गया है. इसके अन्य कुछ साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.