उमरिया | कोतवाली थाना अंतर्गत हाइवे पर देर रात अनियंत्रित टैंकर सड़क से कुछ दूर जाकर पलट गया है, इस घटना में चालक को भी चोटें आनी बताई जा रही हैं. बुधवार की दोपहर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को जेसीबी की मदद से निकाला गया है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में इसी माह पाली थाना अंतर्गत हाइवे पर बिस्कुट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था, इस हादसे में पाली निवासी स्थानीय पोस्ट ऑफिस एजेंट की मौत भी हो गयी थी, बावजूद इसके स्थानीय उपद्रवियों ने ट्रक पर भरे बिस्कुट पार कर दिए थे, हालांकि उस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने क़ई उपद्रवियों पर प्रकरण भी कायम किया था.