उमरिया। टिकट वितरण के बाद भोपाल सीट पर मचे सियासी घमासान के बीच शिवराज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजिय सिंह बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से डरे हुए हैं. भारत की एक बेटी को हिंदू आतंकवाद के नाम पर प्रताड़ित किया गया, मानसिक प्रताड़ना दी गयीं. गैरकानूनी तरीके से उन्हें बंद किया.
उमरिया पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भगवा और आतंकवाद को कोई रिश्ता नहीं है. वसुधैव कुटुम्बक हिंदुत्व है. भगवा को बदनाम करने की साजिश जिन लोगों ने रची वह घबराए हैं और डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत देश में बेटी और महिलाओं का सम्मान किया जाता है. उनकी पूजा की जाती है, लेकिन दिग्विजय सिंह लगातार भगवा और हिन्दू आतंकवाद का ढिंढोरा पीट रहे हैं.
शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद नाराजगी के सवाल पर शिवराज ने कहा कि ज्ञान सिंह मेरे बड़े भाई हैं. वह नाराज नहीं हो सकते. मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने प्रदेश की 29 सीटों में से 29 सीटें जीतने का दावा भी किया है.