उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में एकलव्य स्कूल में पढ़ने वाले 37 छात्र-छात्राओं का दल नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए राजधानी भोपाल रवाना हो गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन टीटी नगर में किया जायेगा. कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ सहित दूसरे विभाग के मंत्रीगण मौजूद रहेंगे.
पाली ब्लॉक से हॉकी प्रतियोगिता में 32 और करांटे प्रतियोगिता के लिए 5 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. ये आयोजन 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा, जिसमे 21 राज्यों के प्रतिभागी अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे.