उमरिया। कोरोना टीकाकरण को लेकर अफवाह की शिकार महिलाओं ने धनवार में कोरोना सर्वे करने आई रोजगार सहायक रीता सिंह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता तिवारी से मारपीट की. साथ ही महिलाओं ने मुहल्ले से चले जाने को भी कहा. इस दौरान महिलाओं ने सर्वे करने आई टीम की कोई भी बात नहीं सुनी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने की अभी तक पुष्टि नही हुई है.
remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी: स्वास्थ्य अधिकारी का ड्राइवर गिरफ्तार
धनवार की ग्राम रोजगार सहायक रीता सिंह और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमिता तिवारी धनवार के बेरिहा टोला में कोरोना सर्वे के लिए गई थी, लेकिन कोल जनजाति की महिलाओं की उग्रता के कारण वह डर गईं. महिलाओं ने उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि उन्हें मोहल्ले से भी भगा दिया. ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि सरकार टीका लगवाकर हमको मार डालना चाहती है.