ETV Bharat / state

बांधवगढ टाइगर रिजर्व से 5 बाघों की विदाई की तैयारी, जल्द भेजे जाएंगे दूसरे उद्यान - सतपुड़ा टाईगर रिजर्व

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों को और दो बाघों को दूसरे टाइगर रिजर्व भेजने की तैयारी हो गई है.

Preparation to send 5 tigers to another tiger reserve
5 बाघो को दूसरे टाईगर रिजर्व भेजने की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 5:08 PM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों सहित 5 बाघों को प्रदेश के दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजने को लेकर हरी झंडी मिल गई है. जिसे लेकर पार्क प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. और माना जा रहा है कि मौसम अनुकूल होते ही पहले चरण में तीन बाघों को विशेष वाहन से सड़क मार्ग से होते हुए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य रवाना कर दिया जायेगा.

5 बाघों को दूसरे टाइगर रिजर्व भेजने की तैयारी पूरी

बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने तीन बाघों को शिफ्ट करने की अनुमति जारी की है, जिसमें पहले सतपुड़ा और नौरादेही बाघ जाएंगे, उसके बाद वन विहार भोपाल और दूसरे टाइगर रिजर्वों की योजना बनाई जा रही है.

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के पालने के लिए बनाए गये विशेष इन्क्लोजर में इस समय तीन अनाथ शावक हैं. वहीं दूसरी ओर दो आंतकी बाघ-बाघिन के स्वभाव में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, गौरतलब है कि बाड़े में बिगडैल और आदमखोर बाघों को रखकर उनके स्वभाव में बदलाव लाया जाता है, और अनाथ शावकों को पालने और खूंखार बाघ बनाने की जिम्मेदारी पार्क प्रबंधन की होती है.

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों सहित 5 बाघों को प्रदेश के दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजने को लेकर हरी झंडी मिल गई है. जिसे लेकर पार्क प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. और माना जा रहा है कि मौसम अनुकूल होते ही पहले चरण में तीन बाघों को विशेष वाहन से सड़क मार्ग से होते हुए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य रवाना कर दिया जायेगा.

5 बाघों को दूसरे टाइगर रिजर्व भेजने की तैयारी पूरी

बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने तीन बाघों को शिफ्ट करने की अनुमति जारी की है, जिसमें पहले सतपुड़ा और नौरादेही बाघ जाएंगे, उसके बाद वन विहार भोपाल और दूसरे टाइगर रिजर्वों की योजना बनाई जा रही है.

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के पालने के लिए बनाए गये विशेष इन्क्लोजर में इस समय तीन अनाथ शावक हैं. वहीं दूसरी ओर दो आंतकी बाघ-बाघिन के स्वभाव में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, गौरतलब है कि बाड़े में बिगडैल और आदमखोर बाघों को रखकर उनके स्वभाव में बदलाव लाया जाता है, और अनाथ शावकों को पालने और खूंखार बाघ बनाने की जिम्मेदारी पार्क प्रबंधन की होती है.

Intro:टाईगर रिजर्व बांधवगढ में बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों सहित 5 बाघो को प्रदेश के दूसरे टाईगर रिजर्व भेजने की तैयारी पूरी,पहले चरण में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य भेजे जाएंगे बाघ बाघिन बाद में वन विहार भोपाल भी जायेगा बाघ बाघिन का एक जोड़ा ।Body:टाईगर रिजर्व बांधवगढ में बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों सहित 5 बाघो को प्रदेश के दूसरे टाईगर रिजर्व भेजने की तैयारी पूरी,पहले चरण में सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य भेजे जाएंगे बाघ बाघिन बाद में वन विहार भोपाल भी जायेगा बाघ बाघिन का एक जोड़ा ।

उमरिया जिले के टाईगर रिजर्व बांधवगढ के झुरझुरा और बहेरहा नामक इनक्लोजर (बाड़े) में पल रहे 9 बाघो में से 5 बाघो को प्रदेश के दूसरे टाईगर रिजर्व भेजने की हरी झंडी मिलते ही पार्क प्रबंधन बाघों को भेजने की तैयारी में जुट गया है,माना ये जा रहा है कि अनुकूल मौसम होते ही पहले चरण में तीन बाघो को विशेष वाहनों के जरिये सड़क मार्ग से सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य रवाना कर दिया जायेगा,हम आपको बता दे कि बांधवगढ टाईगर रिजर्व में इन दिनों कुल 9 बाघ इनक्लोजर में रखे गये है जिन्हें उचित समय पर प्रदेश के दूसरे टाईगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है पहले चरण में बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने तीन बाघों को शिफ्ट करने की अनुमति जारी की है लिहाजा पहले सतपुड़ा व नौरादेही बाघ जायेगे उसके बाद वन विहार भोपाल व दूसरे टाइगर रिजर्वो की योजना बनाई जाएगी,दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के पालने के लिए बनाये गये विशेष इन्क्लोजर(बाडा) में इस समय तीन अनाथ शावक पूरी तरह ट्रेंड हो चुके है जबकि दो आंतकी बाघ बाघिन के स्वभाव में भी परिवर्तन नजर आ रहा है गौरतलब है कि बाड़े में बिगडैल व आदमखोर बाघों को रखकर उनके स्वभाव में बदलाव लाया जाता है जबकि अनाथ शावको को पालने और खूंखार बाघ तैयार करने की पार्क प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है बहरहाल बांधवगढ में बाघों की तादात पर्याप्त है लिहाजा ऐसे बाघों को दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजे जाने की योजना है

सिद्धार्थ गुप्ता डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़। Conclusion:
Last Updated : Dec 14, 2019, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.