उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाड़े में पल रहे तीन अनाथ शावकों सहित 5 बाघों को प्रदेश के दूसरे टाइगर रिजर्व में भेजने को लेकर हरी झंडी मिल गई है. जिसे लेकर पार्क प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. और माना जा रहा है कि मौसम अनुकूल होते ही पहले चरण में तीन बाघों को विशेष वाहन से सड़क मार्ग से होते हुए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व और नौरादेही अभ्यारण्य रवाना कर दिया जायेगा.
बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने तीन बाघों को शिफ्ट करने की अनुमति जारी की है, जिसमें पहले सतपुड़ा और नौरादेही बाघ जाएंगे, उसके बाद वन विहार भोपाल और दूसरे टाइगर रिजर्वों की योजना बनाई जा रही है.
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के पालने के लिए बनाए गये विशेष इन्क्लोजर में इस समय तीन अनाथ शावक हैं. वहीं दूसरी ओर दो आंतकी बाघ-बाघिन के स्वभाव में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है, गौरतलब है कि बाड़े में बिगडैल और आदमखोर बाघों को रखकर उनके स्वभाव में बदलाव लाया जाता है, और अनाथ शावकों को पालने और खूंखार बाघ बनाने की जिम्मेदारी पार्क प्रबंधन की होती है.