ETV Bharat / state

कोरोना काल में गरीबों का सहारा बनी 'संकल्प योजना' पुलिस ऐसे कर रही मदद

कोरोना काल में पुलिस टीम भी गरीब, असहाय और जरूरतमंदों तक पहुंचकर रही है. टीम इस दौरान खाद्यान्न लोगों तो भोजन उपलब्ध करा रही है.

उमरिया न्यूज
उमरिया न्यूज
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:49 AM IST

उमरिया। कोरोना काल में समाज सेवियों, कोरोना वालेंटियर्स के साथ पुलिस भी गरीब, असहाय, जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रही है. पुलिस का ये कार्य लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस अब कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के साथ ही भोजन का वितरण भी कर रही है.


पुलिस ने जरूरतमंद लोगों में बांटा खाद्यान्न

पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल के मार्गदर्शन में चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी और एसपी स्टेनो देवा माने और उनकी टीम ने कौडिया, पूछी, भुण्डी, ओबरा, छोटी पाली, खैरभार एवं चंदिया में चिन्हित लोगों के पास पहुंची. इस दौरान टीम ने खाद्यान्न सहित अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की. इसके अलावा कोरोना महामारी से बचने हेतु उन्हें बार बार हाथों को सेनेटाइज करनें, घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करनें, बेवजह सडकों पर नही घूमनें को लेकर समझाया.

नॉनस्टॉप कालाबाजारी : 40 हजार का इंजेक्शन 2.50 लाख में, टोसिलिजुमेब इंजेक्शन में पानी

जारी है योजना 'संकल्प बुजुर्गों के नाम'

गौरतलब है की उमरिया मे पिछले लॉकडाउन से पुलिस ने एक संकल्प बुजुर्गों के नाम योजना शुरू की थी, जिसके तहत पुलिस बुजुर्गों के बीच जाकर उन्हें लॉकडाउन में सहयोग करती है. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा चालू की गई इस पहल को उमरिया पुलिस लगातार चालू किए हुए है. कोरोना की इस दूसरी लहर में भी पुलिस की मानवीयता लगातार सामने आ रही है.

उमरिया। कोरोना काल में समाज सेवियों, कोरोना वालेंटियर्स के साथ पुलिस भी गरीब, असहाय, जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें भोजन उपलब्ध करा रही है. पुलिस का ये कार्य लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस अब कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने के साथ ही भोजन का वितरण भी कर रही है.


पुलिस ने जरूरतमंद लोगों में बांटा खाद्यान्न

पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल के मार्गदर्शन में चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी और एसपी स्टेनो देवा माने और उनकी टीम ने कौडिया, पूछी, भुण्डी, ओबरा, छोटी पाली, खैरभार एवं चंदिया में चिन्हित लोगों के पास पहुंची. इस दौरान टीम ने खाद्यान्न सहित अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की. इसके अलावा कोरोना महामारी से बचने हेतु उन्हें बार बार हाथों को सेनेटाइज करनें, घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करनें, बेवजह सडकों पर नही घूमनें को लेकर समझाया.

नॉनस्टॉप कालाबाजारी : 40 हजार का इंजेक्शन 2.50 लाख में, टोसिलिजुमेब इंजेक्शन में पानी

जारी है योजना 'संकल्प बुजुर्गों के नाम'

गौरतलब है की उमरिया मे पिछले लॉकडाउन से पुलिस ने एक संकल्प बुजुर्गों के नाम योजना शुरू की थी, जिसके तहत पुलिस बुजुर्गों के बीच जाकर उन्हें लॉकडाउन में सहयोग करती है. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के द्वारा चालू की गई इस पहल को उमरिया पुलिस लगातार चालू किए हुए है. कोरोना की इस दूसरी लहर में भी पुलिस की मानवीयता लगातार सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.