ETV Bharat / state

“आयुष क्योर” मोबाईल एप के माध्यम से लोगों को घर बैठे मिलेगा डॉक्टरों से परामर्श

मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के कारण कोरोना कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की इजाजत नहीं है. ऐसे समय में उपचार से जुड़ी जानकारी और सलाह के लिए आयुष क्योर एप लाॉन्च किया गया है. जिससे आम नागरिक घर बैठे चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे.

Aayush Cure App launched
आयुष क्योर एप किया गया लॉन्च
author img

By

Published : May 11, 2021, 6:44 PM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग अब घरों में ही कैद हो गए हैं. ऐसे हालातों में आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद हैं. वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान उमरिया जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना महामारी के संकट काल में आम लोगों के लिए आयुष विभाग की सेवाओं को नये स्वरूप में लाने का प्रयास किया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने एवं अपना उपचार कराने में परेशानी न हो, इसके लिये 'आयुष क्योर' मोबाईल एप के माध्यम से लोग घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

घर बैठे मिलेंगी सेवाएं

आयुष क्योर मोबाइल एप में अपनी सेवाएं देने के लिए आयुष डॉक्टर इससे जुड़े हैं. कलेक्टर ने कहा कि आयुष विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी इस बात की चिंता करें कि आमजन को अच्छी सेवाएं कैसे प्रदान की जाएं. हम सब को मिलकर इस संकट काल में लोगों का मनोबल बढ़ाना है, मिलकर इस कोरोना महामारी के प्रकोप से लड़कर बाहर निकलना है.

  • आयुष क्योर ऐप करें डाउनलोड

आयुष क्योर मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एंड्रोइड युजर डाउनलोड कर सकता है. इस एप में अभी 70 आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े है और यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी एप से जोड़ा जा रहा है. ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयुष चिकित्सक से सम्पर्क कर सकता है. चिकित्सक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से चर्चा कर उसकी बीमारी के बारे में जानकारी ले कर उपचार संबंधी सलाह व परामर्श देंगे. इस ऐप के माध्यम से मरीज अपनी पैथोलाजी रिपोर्ट एवं अन्य जांच रिपोर्ट भी अपलोड कर चिकित्सक से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है और यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी.

उमरिया। मध्यप्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग अब घरों में ही कैद हो गए हैं. ऐसे हालातों में आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद हैं. वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान उमरिया जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना महामारी के संकट काल में आम लोगों के लिए आयुष विभाग की सेवाओं को नये स्वरूप में लाने का प्रयास किया गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने एवं अपना उपचार कराने में परेशानी न हो, इसके लिये 'आयुष क्योर' मोबाईल एप के माध्यम से लोग घर बैठे आयुष चिकित्सक की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे.

घर बैठे मिलेंगी सेवाएं

आयुष क्योर मोबाइल एप में अपनी सेवाएं देने के लिए आयुष डॉक्टर इससे जुड़े हैं. कलेक्टर ने कहा कि आयुष विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी इस बात की चिंता करें कि आमजन को अच्छी सेवाएं कैसे प्रदान की जाएं. हम सब को मिलकर इस संकट काल में लोगों का मनोबल बढ़ाना है, मिलकर इस कोरोना महामारी के प्रकोप से लड़कर बाहर निकलना है.

  • आयुष क्योर ऐप करें डाउनलोड

आयुष क्योर मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर से कोई भी एंड्रोइड युजर डाउनलोड कर सकता है. इस एप में अभी 70 आयुर्वेद चिकित्सक जुड़े है और यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी एप से जोड़ा जा रहा है. ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आयुष चिकित्सक से सम्पर्क कर सकता है. चिकित्सक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीज से चर्चा कर उसकी बीमारी के बारे में जानकारी ले कर उपचार संबंधी सलाह व परामर्श देंगे. इस ऐप के माध्यम से मरीज अपनी पैथोलाजी रिपोर्ट एवं अन्य जांच रिपोर्ट भी अपलोड कर चिकित्सक से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है और यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.