उमरिया। देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उमरिया में भी आज रमजान महीने में पड़ने वाले ईद की नमाज पूरे शांति वातावरण में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य आवश्यक निर्देशो का पालन करते हुए अदा की गई.
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मनाने के लिए व्यापक तैयारियां घरों में ही की गई थी. वही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष राशिद खान मामू ने ईदगाह में पांच लोगों को ईद की नमाज अदा कराई.
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों और ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद विश्व व्यापी कोरोना महामारी के प्रभाव को खत्म करने के लिए दुआ कर, एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
ईदगाह कमेटी अध्यक्ष राशिद खान मामू ने बताया कि ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए प्रशासन से स्वीकृति ली गई थी और उसी आधार पर आज चयनित पांच लोग ही ईदगाह में नमाज अदा किए.
उल्लेखनीय है कि ईद पर्व के दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए उमरिया पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी राजेशचन्द्र मिश्रा ने पुलिस बल भी तैनात किए थे.