उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमहा खुर्द गांव में बीते दिन संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. वहीं इस मामले में आज टीआई राजेशचन्द्र मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 50 साल की मृतिका की लाश गांव के तालाब किनारे पड़ी हुई थी, जिसकी हत्या गला घोंट कर की गई थी.
बताया गया है कि आरोपी पप्पू बैगा मृतिका के परिवार का सदस्य है, जिसने उसकी हत्या की है. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में यह बात खुलकर सामने नही आई है कि आरोपी पप्पू ने महिला की हत्या क्यों की है.
बहरहाल पुलिस ने घटना की जांच गंभीरता के साथ शुरु कर दी है. इस मामले में यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि मृतिका के साथ दुराचार भी हुआ है, जिसके बारे में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगा.