उमरिया। जिले के पाली अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र में सूदखोरी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उमरिया पुलिस ने 'ऑपरेशन शिकंजा' मुहिम की शुरुआत की है. इसके लिए नौरोजाबाद नगर के कालरी रेस्ट हाउस में बैठक हुई. पाली के एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट एसईसीएल कालरी प्रबंधन और बैंक के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में एसडीओपी पाली और नौरोजाबाद टीआई डॉ ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार ने कालरी प्रबंधन के साथ बैठकर सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई.
जिले के कालरी क्षेत्र नौरोजाबाद, विंध्या,पाली और चपहा जैसे क्षेत्र में रहने वाले कालरी के कमर्चारी सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे हुए हैं. उमरिया पुलिस ने हाल ही में सूदखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. प्रदेश सरकार के निर्देश पर सूदखोरों के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
- SDOP ने की अपील 'सामने आए पीड़ित'
एसडीओपी पाली डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई किसी भी सूदखोर के मकड़जाल में फंसा हुआ है तो सीधे थाना पहुंचकर शिकायत करें, बिना किसी राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा.
सूदखोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई दस्तावेज बरामद
- सूदखोरों के हौसले बुलंद
सूदखोरों के जाल में सबसे अधिक कालरी के कामगार फंसे हुए हैं. डर के कारण दंबग सूदखोरों के खिलाफ यह लोग शिकायत नहीं कर पाते थे. जिस कारण सूदखोर चांदी काट रहे हैं. सूदखोर कालरी कर्मचारियों के बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और विड्रावल फार्म में हस्ताक्षर कराकर रख लेते हैं. साथ ही चेकबुक भी साथ में रखते हैं और बैंक वालों से पेमेन्ट आने की जानकारी लगा लेते हैं. जिसके बाद बड़ी मात्रा में पैसे निकाल लेते हैं. एसडीओपी डॉ जितेन्द्र सिंह जाट ने कहा कि किसान और कालरी के कर्मचारी सूदखोरों के चंगुल में न फंसे, पूरे अनुभाग में सूदखोरों की कुंडली बनाई जा रही है. सूदखोरी के खिलाफ 'ऑपरेशन शिकंजा' अभियान चलाकर अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाएगी.