उमरिया। जिले में कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को 41 व्यक्ति जिला चिकित्सालय, कोविड आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड और कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से स्वस्थ हुए है. जिले में अभी तक 3 हजार 585 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीती. साथ ही जो व्यक्ति आइसोलेशन से सामान्य स्थिती में हैं, उन्हें चिकित्सकों के परामर्श पर घर पर आइसोलेट रहने के लिए डिस्चार्ज किया गया हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 943 है, वहीं में आज 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.
कलेक्टर ने की जनता से अपील
जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है, कि इस समय कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बाहर ना निकलें. हम सब को मिलकर संक्रमण की चेन को तोड़ना है, जो घरों में रहकर ही संभव हो सकता है. मास्क पहने, दूरी बनाकर रहें, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को प्रोटोकोल अनुसार दवाई, संतुलित भोजन, तरल पेय लेते रहने की बात कही है.
जिले के 61 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 61 कंटेंटमेंट जोन घोषित किए है. साथ ही जिले में दाह संस्कार के लिए आ रही लकड़ी की कमी को देखते हुए लकड़ी की व्यवस्था के लिए वनमंडल अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियो की व्यवस्था करने का जिम्मा सौंपा है.