ETV Bharat / state

अब लोक सेवा केन्द्रों से भी बनेगा आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड

राज्य लोक सेवा अभिकरण अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए है, इसके तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा.

Now Ayushman Bharat beneficiary card will also be made from public service centers
अब लोक सेवा केन्द्रों से भी बनेगा आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:26 PM IST

उमरिया। राज्य लोक सेवा अभिकरण अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए है, बता दें कि इस योजना के अंर्तगत लाभार्थी को अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

राज्य लोक सेवा अभिकरण ने आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों व उनकी उपलब्ध सेवाओं की जानकारी को अब WHATSAPP पर दे रहे हैं. इस प्रकिया के लिए राज्य-स्तरीय दूरभाष नंबर 0755-2775227 जारी किया गया है.

बता दें कि व्हाट्सअप से जानकारी प्राप्त करने के लिये नागरिकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में उक्त नंबर को सेव करना होगा, उसके बाद व्हाट्सअप के माध्यम से इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा.

नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों के चुनाव करने हेतु मैसेज आएगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण-पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं.

इसके तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा.

उमरिया। राज्य लोक सेवा अभिकरण अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों से अब पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड मिलना प्रारंभ हो गए है, बता दें कि इस योजना के अंर्तगत लाभार्थी को अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में आवेदन और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

राज्य लोक सेवा अभिकरण ने आम नागरिकों के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्रों व उनकी उपलब्ध सेवाओं की जानकारी को अब WHATSAPP पर दे रहे हैं. इस प्रकिया के लिए राज्य-स्तरीय दूरभाष नंबर 0755-2775227 जारी किया गया है.

बता दें कि व्हाट्सअप से जानकारी प्राप्त करने के लिये नागरिकों को सबसे पहले अपने मोबाइल में उक्त नंबर को सेव करना होगा, उसके बाद व्हाट्सअप के माध्यम से इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा.

नागरिक के मैसेज भेजने के उपरांत नागरिक के पास विभिन्न विकल्पों के चुनाव करने हेतु मैसेज आएगा, जिसमें नागरिक लोक सेवा केन्द्रों अथवा एमपी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर दर्ज कराये गये आवेदन के निराकरण की स्थिति, जारी किये गये प्रमाण-पत्र पर लगे डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापन, लोक सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध नागरिक सेवाओं की जानकारी, नजदीकी लोक सेवा केन्द्र की जानकारी एवं शासन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव व फीडबैक दर्ज कर सकते हैं.

इसके तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समयावधि में पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.