ETV Bharat / state

अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना सबका दायित्व- सांसद - योजना का लाभ पहुंचाना सबका दायित्व

सांसद हिमान्द्री सिंह ने विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली, इस दौरान सांसद ने विभाग के अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

Development Coordination and Monitoring Committee Meeting
विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:29 PM IST

उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह ने जिला पंचायत सभागार उमरिया में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली, उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं, योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को विशेषकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को सहजता एवं सरलता से मिलें, इस लक्ष्य के साथ शासकीय अमला एवं जनप्रतिनिधि कार्य करे.

  • 'विकास के काम में लाएं तेजी'

सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास की गति कम हुई थी, जिसमें तेजी लाते हुए सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाए, सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्य किसान कल्याण योजना से पात्र किसानों को अधिकारिक लाभान्वित किया जाए, गांव गांव में नवजात बच्चों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए घर-घर सर्वे कराकर चिन्हित किया जाए औरा उनका उपचार सुनिश्चित कराया जाए.

  • सही गुणवत्ता से हो काम- सांसद

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले मार्गों का कार्य शीघ्रता के साथ गुणवत्ता सहित पूरा किया जाए, जिन मार्गों के निर्माण में वन से अनुमति की जरूरत है, उसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कराकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों द्वारा आवास बनाने में रूचि नहीं ली जा रही है, उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई की जाए.

  • इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविकास मिशन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं , विद्युत विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई.

  • विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है, जिन परियोजनाओं में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है. संबंधित विभागों की बैठक लेकर उनका निराकरण कराया जा रहा है.

इस बैठक में आशुतोष अग्रवाल, राम किशोर चतुर्वेदी , कैलाश सिंह, कुसुम सिंह शामिल हुई, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, मनरेगा के तहत मेढ बंधान के कार्यों को प्राथमिकता देने, मिट्टी परीक्षण को गति प्रदान करने, खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने आदि से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का सुझाव दिया गया.

उमरिया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह ने जिला पंचायत सभागार उमरिया में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली, उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं, योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को विशेषकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को सहजता एवं सरलता से मिलें, इस लक्ष्य के साथ शासकीय अमला एवं जनप्रतिनिधि कार्य करे.

  • 'विकास के काम में लाएं तेजी'

सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास की गति कम हुई थी, जिसमें तेजी लाते हुए सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाए, सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्य किसान कल्याण योजना से पात्र किसानों को अधिकारिक लाभान्वित किया जाए, गांव गांव में नवजात बच्चों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए घर-घर सर्वे कराकर चिन्हित किया जाए औरा उनका उपचार सुनिश्चित कराया जाए.

  • सही गुणवत्ता से हो काम- सांसद

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले मार्गों का कार्य शीघ्रता के साथ गुणवत्ता सहित पूरा किया जाए, जिन मार्गों के निर्माण में वन से अनुमति की जरूरत है, उसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक कराकर निराकरण सुनिश्चित किया जाए. खराब ट्रांसफार्मर शीघ्र बदले जाए और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों द्वारा आवास बनाने में रूचि नहीं ली जा रही है, उनकी सूची तैयार कर कार्रवाई की जाए.

  • इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविकास मिशन, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, आदिम जाति कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं , विद्युत विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई.

  • विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में संचालित परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की गई है, जिन परियोजनाओं में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता है. संबंधित विभागों की बैठक लेकर उनका निराकरण कराया जा रहा है.

इस बैठक में आशुतोष अग्रवाल, राम किशोर चतुर्वेदी , कैलाश सिंह, कुसुम सिंह शामिल हुई, प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री सड़क योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने, मनरेगा के तहत मेढ बंधान के कार्यों को प्राथमिकता देने, मिट्टी परीक्षण को गति प्रदान करने, खराब या जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने आदि से संबंधित मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का सुझाव दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.