ETV Bharat / state

MP Electricity Crisis: आखिर इस पॉवर प्लांट में ऐसा क्या हुआ, जो यहां आधे से कम हो गया उत्पादन, गहरा सकता है बिजली संकट

उमरिया के पाली में संजय गांधी पावर प्लांट में 500 मेगावाट यूनिट में अचानक खराबी आ जाने से बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है. प्लांट में 5 में से तीन यूनिट ही संचालित हो रही हैं, पावर प्लांट में अब बिजली उत्पादन महज 463 मेगावाट ही रह गई है.

Power crisis in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बिजली संकट
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:56 PM IST

उमरिया। एक ओर बिजली संकट के बीच अघोषित कटौती चल रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर उमरिया के पाली स्थित संजय गांधी पावर प्लांट की 500 मेगावाट इकाई में अचानक खराबी आ जाने से बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है. संजय गांधी पावर प्लांट में टोटल पांच यूनिट है, जिसकी क्षमता 1340 मेगावाट बिजली उत्पादन की है. फिलहाल पाली के संजय गांधी पावर प्लांट में 5 में से तीन यूनिट ही संचालित हो रही हैं.

Only three out of five units operated in Sanjay Gandhi Power Plant
संजय गांधी पावर प्लांट में पांच में से तीन यूनिट ही संचालित

बिजली उत्पादन पर असर: उमरिया के पाली में संजय गांधी पावर प्लांट है, जहां बिजली उत्पादन किया जाता है. पावर प्लांट में 500 मेगावाट यूनिट में अचानक खराबी आ गई है. जिसके चलते यहां बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर में यूनिट में कुछ गड़बड़ी आ गई थी, जिसकी वजह से संयंत्र की सबसे बड़ी यूनिट ठप हो जाने से पाली के संजय गांधी पावर प्लांट में अब बिजली उत्पादन महज 463 मेगावाट ही रह गई है.

बायलर ट्यूब लीकेज की वजह से यूनिट को बंद किया गया है और इसके सुधार में कम से कम 3 दिन का समय लगेगा, तब तक यह यूनिट बंद रहेगी.

- वीके कैलासिया, मुख्य अभियंता

मेंटेनेंस के बाद भी खराबी: लाखों रुपए मेंटेनेंस पर खर्च करने के बाद भी संजय गांधी पावर प्लांट की यूनिट में बार-बार खराबी आने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कई बार इसे लेकर प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगे हैं. फरवरी 2022 में इस समस्या से तंग आकर ऊर्जा विभाग ने जांच दल भी भेजा था, जिसमें कई तरह की खामियों को चिन्हित किया गया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर उस समय के मुख्य अभियंता को इस पावर प्लांट से हटाया गया था और अब फिर इस इकाई में उसी तरह की समस्याएं आनी शुरू हो गई हैं.

उमरिया। एक ओर बिजली संकट के बीच अघोषित कटौती चल रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर उमरिया के पाली स्थित संजय गांधी पावर प्लांट की 500 मेगावाट इकाई में अचानक खराबी आ जाने से बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है. संजय गांधी पावर प्लांट में टोटल पांच यूनिट है, जिसकी क्षमता 1340 मेगावाट बिजली उत्पादन की है. फिलहाल पाली के संजय गांधी पावर प्लांट में 5 में से तीन यूनिट ही संचालित हो रही हैं.

Only three out of five units operated in Sanjay Gandhi Power Plant
संजय गांधी पावर प्लांट में पांच में से तीन यूनिट ही संचालित

बिजली उत्पादन पर असर: उमरिया के पाली में संजय गांधी पावर प्लांट है, जहां बिजली उत्पादन किया जाता है. पावर प्लांट में 500 मेगावाट यूनिट में अचानक खराबी आ गई है. जिसके चलते यहां बिजली उत्पादन पर असर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर में यूनिट में कुछ गड़बड़ी आ गई थी, जिसकी वजह से संयंत्र की सबसे बड़ी यूनिट ठप हो जाने से पाली के संजय गांधी पावर प्लांट में अब बिजली उत्पादन महज 463 मेगावाट ही रह गई है.

बायलर ट्यूब लीकेज की वजह से यूनिट को बंद किया गया है और इसके सुधार में कम से कम 3 दिन का समय लगेगा, तब तक यह यूनिट बंद रहेगी.

- वीके कैलासिया, मुख्य अभियंता

मेंटेनेंस के बाद भी खराबी: लाखों रुपए मेंटेनेंस पर खर्च करने के बाद भी संजय गांधी पावर प्लांट की यूनिट में बार-बार खराबी आने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कई बार इसे लेकर प्रबंधन पर गंभीर आरोप भी लगे हैं. फरवरी 2022 में इस समस्या से तंग आकर ऊर्जा विभाग ने जांच दल भी भेजा था, जिसमें कई तरह की खामियों को चिन्हित किया गया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर उस समय के मुख्य अभियंता को इस पावर प्लांट से हटाया गया था और अब फिर इस इकाई में उसी तरह की समस्याएं आनी शुरू हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.