ETV Bharat / state

MP बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए के 2 शावकों की मौत, जाने कैसे हुई इन बच्चों की मौत - बहुत कमजोर हो चुके थे शावक

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बुरी खबर आई है. यहां पर तेंदुए के दो नन्हें शावकों ने भूख-प्यास से बेहाल होकर दम तोड़ दिया. वन विभाग की टीम ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रही. आशंका है कि शावकों की मां शिकार के पीछे कहीं दूर निकल गई, जिसके कारण बच्चे उससे बिछड़ गए. दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि इस प्रजाति में मां अपने कमजोर शावकों को छोड़कर मजबूत शावक को बचाने के लिए अपने साथ रखती है. बहरहाल वन विभाग की टीम Dog squad की मदद से इन शावकों की मां को खोजने में लग गई है. (2 leopard cubs died in bandhavgarh tiger reserve)

2 leopard cubs died in bandhavgarh tiger reserve
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तेंदुए के 2 शावकों की मौत
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 11:35 AM IST

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को तेंदुए के दो शावकों की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना पनपथा बफर परिक्षेत्र के जंगल की है. जहां बटुराहार में तेंदुए के दो शावक पार्क की गश्ती टीम को लावारिस अवस्था में मिले.दो में से एक शावक की मौके पर मौत हो गई. दूसरे को टाइगर रिजर्व के कार्यालय लाकर इलाज के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन उसकी भी मौत हो गई है. प्रबंधन Dog squad की मदद से शावकों की मां को ढूंढ़ने में जुटा हुआ है. प्रबंधन के मुताबिक मां से शावक अलग हो गए थे, जिसके चलते शावकों की भूख एवं प्यास उनकी मौत हो गई है. (2 leopard cubs died in bandhavgarh tiger reserve)

MP: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी टीम

बहुत कमजोर हो चुके थे शावकः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए दुखी कर देने वाली खबर आई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बटुराबाह बीट के पीएफ 634 में झिरिया नाला के पास संदिग्ध परिस्थिति तेंदुए के दो शावक मिले. जिसमें एक मृत अवस्था में मिला था. दूसरे शावक की रेस्क्यू के बाद मौत हो गई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी जांच में जुट गए. दोनों शावक अत्यंत दुर्बल और कमजोर हु चुके थे.जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र में मादा तेंदुआ अपने शावकों को लेकर पनपथा रेंज के बटुराहार में विचरण कर रही थी. इसी बीच शिकार आदि के दौरान मादा तेंदुआ अपने शावकों को छोड़कर आगे बढ़ गई. दोनों शावक मां से बिछड़कर जंगल मे घूमने लगे, नन्हें शावकों भूख और प्यास से बेहाल थे.(The cubs had become very weak)

वन टीम बच्चों की मां को ढूंढ़ने में जुटीः वन्य प्राणी विशेषज्ञों की माने तो मादा तेंदुआ अक्सर अपने मजबूत शावक को सुरक्षित रखने के लिए कमजोर शावकों को छोड़ देती है. इस मामले में भी सम्भवतः ऐसा हो सकता है कि मादा तेंदुआ अपने मजबूत शावक को सुरक्षित रखने के लिए इन दोनों कमजोर शावकों को जंगल में ही छोड़ दी हो. बाद में इन दोनों शावकों को गश्ती दल ने देखा,और बचाने का प्रयास किया परन्तु दुर्भाग्य से दोनों ने जान गंवा दी. प्रबंधन की टीम अब Dog squad आदि की मदद से उस मादा तेंदुए की तलाश कर रही है. जिनके ये दोनों शावक थे. पार्क टीम अब मादा तेंदुए के बाकी शावकों को सुरक्षित रखने के प्रयास में जुट गई है. इस मामले में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि दोनों शावकों के पेट पूरी तरह खाली थे.सम्भवतः मौत की यही वजह रही हो. हालांकि तत्काल इलाज दिया गया परंतु बचाये नहीं जा सके. (Forest department team busy in finding mother)

उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को तेंदुए के दो शावकों की मौत होने का मामला सामने आया है. घटना पनपथा बफर परिक्षेत्र के जंगल की है. जहां बटुराहार में तेंदुए के दो शावक पार्क की गश्ती टीम को लावारिस अवस्था में मिले.दो में से एक शावक की मौके पर मौत हो गई. दूसरे को टाइगर रिजर्व के कार्यालय लाकर इलाज के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन उसकी भी मौत हो गई है. प्रबंधन Dog squad की मदद से शावकों की मां को ढूंढ़ने में जुटा हुआ है. प्रबंधन के मुताबिक मां से शावक अलग हो गए थे, जिसके चलते शावकों की भूख एवं प्यास उनकी मौत हो गई है. (2 leopard cubs died in bandhavgarh tiger reserve)

MP: बांधवगढ टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, मौत का कारण अज्ञात, जांच में जुटी टीम

बहुत कमजोर हो चुके थे शावकः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए दुखी कर देने वाली खबर आई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बटुराबाह बीट के पीएफ 634 में झिरिया नाला के पास संदिग्ध परिस्थिति तेंदुए के दो शावक मिले. जिसमें एक मृत अवस्था में मिला था. दूसरे शावक की रेस्क्यू के बाद मौत हो गई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी जांच में जुट गए. दोनों शावक अत्यंत दुर्बल और कमजोर हु चुके थे.जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा परिक्षेत्र में मादा तेंदुआ अपने शावकों को लेकर पनपथा रेंज के बटुराहार में विचरण कर रही थी. इसी बीच शिकार आदि के दौरान मादा तेंदुआ अपने शावकों को छोड़कर आगे बढ़ गई. दोनों शावक मां से बिछड़कर जंगल मे घूमने लगे, नन्हें शावकों भूख और प्यास से बेहाल थे.(The cubs had become very weak)

वन टीम बच्चों की मां को ढूंढ़ने में जुटीः वन्य प्राणी विशेषज्ञों की माने तो मादा तेंदुआ अक्सर अपने मजबूत शावक को सुरक्षित रखने के लिए कमजोर शावकों को छोड़ देती है. इस मामले में भी सम्भवतः ऐसा हो सकता है कि मादा तेंदुआ अपने मजबूत शावक को सुरक्षित रखने के लिए इन दोनों कमजोर शावकों को जंगल में ही छोड़ दी हो. बाद में इन दोनों शावकों को गश्ती दल ने देखा,और बचाने का प्रयास किया परन्तु दुर्भाग्य से दोनों ने जान गंवा दी. प्रबंधन की टीम अब Dog squad आदि की मदद से उस मादा तेंदुए की तलाश कर रही है. जिनके ये दोनों शावक थे. पार्क टीम अब मादा तेंदुए के बाकी शावकों को सुरक्षित रखने के प्रयास में जुट गई है. इस मामले में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि दोनों शावकों के पेट पूरी तरह खाली थे.सम्भवतः मौत की यही वजह रही हो. हालांकि तत्काल इलाज दिया गया परंतु बचाये नहीं जा सके. (Forest department team busy in finding mother)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.