उमरिया। विजय राघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने घायल महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. दरअसल विधायक संजय पाठक अनूपपुर विधानसभा की चुनावी बैठक में सम्मिलित होकर उमरिया से गुजर रहे थे, तभी उमरिया- चंदिया के बीच बरमबाबा के पास साड़ी फंस जाने के कारण बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल उन्हें नजर आई.
मौके पर मौजूद लोग महिला को मूक दर्शक बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की, जैसे ही विधायक घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने बिना कोई देरी करते हुए अपनी गाड़ी में चांदपुर निवासी निर्मला सिंह, पति महेंद्र सिंह को तत्काल जिला चिकित्सालय रवाना किया. वहीं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह को फोन करके मामले की जानकारी दी, साथ ही तात्कालिक सहायता के रूप में निर्मला सिंह के परिजनों को 10 हजार रुपए की सहायता भी प्रदान की.