उमरिया। करकेली जनपद अंतर्गत ठूठा कुदरी ग्राम पंचायत स्थित अमोलाश्रम में 38 लाख रुपये की लागत से गौशाला बनाई जायेगी, जिसका शिलान्यास आज आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह द्वारा किया गया.
गायों के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं शिवराज
आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में देश की पहली गौ-कैबिनेट बनी है. शिवराज सरकार गायों के संरक्षण और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाय, गीता और गंगा भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है. इसलिए भाजपा सरकार ने गौ-कैबिनेट का गठन कर पूरे देश के सामने उदाहरण पेश किया है.
ये रहे उपस्थित
अमोलाश्रम में गौशाला निर्माण के शिलान्यास के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे.