उमरिया। प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह अल्प प्रवास में उमरिया के बिरसिंहपुर पाली आए, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलकात की. इस दौरान पाली के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री बिसाहू लाल सिंह का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग बाकी संभागों के मुकाबले काफी पिछड़ा है, जिसका कारण उन्होंने सिंचाई को माना और की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.
मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने जानकारी दी कि क्षेत्र की प्रगति के लिए चचाई थर्मल प्लांट में 660 मेगावाट की स्वीकृति दे दी गई है, जिससे इलाके के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही सरकार का प्रयास होगा कि संभाग में उद्योग लगाए जाएं, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 3-4 प्राइवेट माइंस खुल रही हैं, जहां युवाओं को बेहतर रोजगार मिलेगा.
मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी में अब कोई नेता नहीं बचा, कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में स्थापित होने के बाद अपने वचन पत्र में दिए गए वादे को पूरा नहीं कर सकी जिससे सरकार गिर गई. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब हम सभी मिलकर विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे.