उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित कलचुरी कालीन सुप्रसिद्ध माता बिरासिनी मंदिर का मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. बता दें कि मंदिर सदियों पुराना है जो देखरेख के आभाव में क्षतिग्रस्त होता जा रहा था. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने जिम्मेदारों को हालात से रूबरू करवाया था.
बिरासिनी माता मंदिर में लगे संगमरमर के पत्थर निकलते जा रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. मंदिर में कई जगह दरारें आ गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईटीवी भारत ने कलेक्टर को मंदिर की स्थिति से अवगत करवाया. जिसके बाद कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आगामी चैत्र नवरात्र के पहले मन्दिर में कार्य कराने की बात कही है.