उमरिया। जिले की नवगठित नगर पंचायत मानपुर विधिवत रूप से अस्तित्व में आ गई है, कल शशिकपूर गढ़पाले ने नगर पंचायत के पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप मे कार्यभार ग्रहण किया. इसी के साथ नगरीय निकाय में शामिल होने वाली चारों ग्राम पंचायतों का वजूद खत्म हो गया है. इनमें मानपुर, गोवर्दे, सिगुड़ी और सेमरा शामिल हैं. गौरतलब है कि शासन द्वारा नगर पंचायत मानपुर सहित चार ग्राम पंचायतों को जोड़कर इन्हें 15 वार्डों में विभाजित किया गया है.
बीते दिनों वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया भी संपन्न करा दी गई है. आने वाले दिनों में अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्रवाई होने की संभावना है. यह कार्रवाई राजधानी भोपाल में होगी. माना जा रहा है कि नये वर्ष में अन्य निकायों के साथ मानपुर नगर पंचायत के चुनाव भी होंगे, जिसमें शहर के प्रथम नागरिक और 15 पार्षदों का चुनाव होगा,
हो रहा संपत्तियों का हस्तांतरण
नगर पंचायत मानपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर कपूर गढ़पाले ने बताया, निकाय द्वारा कामकाज शुरू करने से पहले ग्राम पंचायतों में विद्यमान संपत्तियों और शास्तियों के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो कि लगभग पूर्ण हो चुकी हैं. इसके तहत चारों ग्राम पंचायतों में स्थित शासकीय भवन, फर्नीचर, नलकूप, नाली, सड़क, दस्तावेज और कर्मचारी आदि नवगठित नगर पंचायत में समाहित किये जा रहे हैं.
जिले का पांचवा नगर निकाय
नगर पंचायत मानपुर जिले का पांचवा नगरीय निकाय हैं, इनमें उमरिया और बिरसिंहपुर पाली सहित दो नगर पालिकाएं साथ ही नौरोजाबाद, चंदिया और मानपुर मिलाकर तीन नगर पंचायतें शामिल हैं.