उज्जैन। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की मलखंब टीम ने जीत का परचम फहराया है. खेलो इंडिया के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत जोन-2 में मध्यप्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. जिसमें उज्जैन के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते.
उत्तर प्रदेश मलखान एसोसिएशन के तत्वाधान में 14 से 16 फरवरी तक मलखंब कम्पटीशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई थी. जिसमें मध्य प्रदेश वेलकम दल ने उन्नीस पदक जीते जिसमें से छह रजत पदक हैं. जिसमें से अकेले उज्जैन के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीतकर उज्जैन का नाम रोशन किया है.
देश के अलग-अलग राज्यों से आई टीमों के बीच 19 पदक जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची टीम का जमकर स्वागत किया गया. मलखंब की टीम में सबसे ज्यादा उज्जैन के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते. चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं बालक वर्ग में ऑल राउंड चैंपियनशिप में उपेंद्र शर्मा ने पांच स्वर्ण पदक जीते.
वहीं सोनू दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक के साथ बालिका वर्ग में चैंपियन बने हैं. जबकि शिवानी ने एक स्वर्ण पदक और रजत पदक प्राप्त किए हैं. वहीं युवराज ने एक रजत पदक जीता है. वहीं कोच योगेश मालवीय का कहना है कि यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत जोन-2 के अंतर्गत आयोजित की गई थी. जिसमें देशभर की 9 टीमों ने हिस्सा लिया था.