उमरिया। टाइगर स्टेट और लेपर्ड स्टेट का दर्जा मिलने के बाद मध्यप्रदेश ने पर्यटन क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है. मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में देश की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी की शुरुआत की गई है. विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में बलून सफारी की शुरुआत करने पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने धरती से 2000 फीट की ऊंचाई पर बलून सफारी करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप टूरिज्म डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से देश भर में पहली बार जंगल सफारी बलून सफारी के द्वारा प्रारंभ की गई है.
वन मंत्री ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि सभी वन्यजीव प्रेमियों से अनुरोध करूंगा कि बांधवगढ़ आए और बलून सफारी का आनंद लें. हमारी योजना मध्य प्रदेश के सभी पार्कों में बैलून सफारी शुरुआत करने की है. यदि हमसे बैलून सफारी की कंपनियां संपर्क करेंगे तो निश्चित रूप से हम हर पार्क में बलून सफारी प्रारंभ करेगें. उनका कहन है कि दुनिया भर में बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों के लिए एक और रोमांच जुड़ गया है. अब अफ्रीका के जंगलों की तरह भारत के जंगलों में भी सैलानी हॉट एयर बैलून का सफर कर सकेंगे. हॉट एयर बलून का ये सफर टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में होगा, जहां वन्यजीव प्रेमी ऊंचाई से बाघ,तेंदुए, इंडियन स्लोथ, बियर सहित कई अन्य वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे.
पढ़ें : Hot Air Balloon: बांधवगढ़ पहुंचने वाले पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बलून सफारी का मजा, वन मंत्री करेंगे उद्घाटन
पूरी तरह से सुरक्षित है बलून सफारी
2500 फीट की हाइट पर ईटीवी से बात करते हुए वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि बलून सफारी पूरी तरीके से सुरक्षित है. मैंने खुद आज बैलून सफारी की की है और हम बलून सफारी के माध्यम से इस बात का संदेश पूरे देश भर की और पूरे देश भर के पर्यटकों के बीच देना चाहते हैं.