उमरिया| जिले के विभिन्न मंदिरों में शुक्रवार को हनुमान जयंती मनाई गई. साथ ही हनुमान मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई.
हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने हनुमानजी का महाभिषेक और पूजा-अर्चना किया. जिसके बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया. हनुमान मंदिरों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड के पाठ आदि का आयोजन किया गया. हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था. शुक्रवार की रात श्रद्धालुओं ने झांकी सजाकर शहर में हनुमानजी की शोभायात्रा भी निकाली.