उमरिया। मध्यप्रदेश प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रवास पर उमरिया पहुंचीं हैं. वे विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में अपने बेटे और बहू के साथ प्रवास पर रहेंगी. सोमवार को जब राज्यपाल आनंदी बेन जिला पहुंची तो बीजेपी प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारयों और नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
किया गया स्वागत-अभिवादन
प्राइवेट प्लेन से राज्यपाल आनंदी बेन जैसे ही उतरीं तो बीजेपी प्रतिनिधियों, शहडोल कमिश्नर नरेश पाल ,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , SP विकास सहवाल, CCF पीसी वर्मा, बांधवगढ़ फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने मिलकर राज्यपाल का अभिवादन किया.
पढ़ें- तमिलनाडु पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वेल यात्रा में होंगे शामिल
स्वागत के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क के लिए रवाना हुईं राज्यपाल
सबका अभिवादन स्वीकारने के बाद राज्यपाल का काफिला सुरक्षा घेरे के साथ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की ओर रवाना हुआ. रवाना होने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्यपाल ने कुछ देर चर्चा भी की.