उमरिया। मन में यदि जीने की चाह हो, तो कोई भी बीमारी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. यह चरितार्थ कर दिखाया है. उमरिया के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने. जिन्होंने कोरोना से जंग जीतकर कोविड केयर सेंटर पाली से घर की ओर रवाना हुये. इस अवसर पर पाली एसडीएम नेहा सोनी सहित स्टाफ ने कोरोना वॉरियर्स का ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया.
ऊंचे मनोबल से कोरोना को दी मात
शाहजाद खां ने बताया कि 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. कोविड केयर सेंटर में समय-समय पर ऑक्सीजन का परसेंटेंज एवं टेम्प्रेचर चेक किया जाता था. दवाईया उपलब्ध कराई गई. अपने दृढ़ संकल्प और ऊंचे मनोबल के चलते कोरोना जैसी भयभीत करने वाली बीमारी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर आ जा रहे हैं. वे खुश होकर कहते हैं कि अब वे घर पहुंचने के के बाद कोई लापरवाही नहीं दिखायेंगे और निर्देशानुसार तय समय के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगे. इसते साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील करेंगे. जिससे उनके आसपास के सभी लोग कोरोना मुक्त रहे.
विवादित जमीन पर संक्रमित शवों को दफनाने ने पकड़ा तूल
कोविड सेंटर में हैं अच्छी व्यवस्था
शाहजाद खां ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं काफी अच्छी हैं. यहां पर डॉक्टर्स, स्टॉफ समय-समय पर देखरेख कर बेहतर उपचार करते हैं. समय पर दवाईयां, नाश्ता, भोजन सहित सारी बुनियादी सुविधाएं दी जाती है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेंसिंग, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, आत्मविश्वास के साथ हम निश्चित ही कोरोना को हरायेंगे. उन्होंने प्रशासन, डॉक्टर्स, स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं.