उमरिया। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य विभाग पूरी तरह से सजग हो गया है. रामनवमी, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनजर खाद्य और राजस्व विभाग ने रेस्टॉरेंट और अन्य किराना दुकानों पर संयुक्त छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया, साथ ही अन्य खराब सामग्रियों को नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया.
तहसीलदार ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुद्ध खाद्य सामग्रियों के लिए अभियान चलाया है. जिसमें खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर एक सघन अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि खाद्य विभाग उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में अभियान चलाकर मिलावटी चीजों को नष्ट करने की कार्रवाई कर रहा है.
पाली में विभाग ने कार्रवाई करते हुए कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.