ETV Bharat / state

उमरिया: फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ समापन

उमरिया जिले में खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे हैं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के फिट इंडिया कार्यक्रम का 15 सितंबर मंगलवार को समापन किया गया. फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत 15 अगस्त से की गई थी, जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में योगाभ्यास और खेलकूद का आयोजन कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.

FIT India program ended in Umaria
फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ समापन
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:14 PM IST

उमरिया। उमरिया जिले में खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 15 अगस्त से फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक व सजग करने के लिए युवा कार्यक्रम का 15 सितंबर को समापन किया गया. इस अभियान में जिले के ग्रामों में योगाभ्यास व खेलकूद की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया.

जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले के तीनों विकासखंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व विभिन्न विकासखंडों के युवा मंडलो के सदस्यों के सहयोग से योगाभ्यास, खेलकूद विभिन्न प्रकार की विधाओं का आयोजन कराकर युवाओ को स्वस्थ और फिट रहने के लिए जागरूक किया गया. जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम के दौरान वॉलेंटियर द्वारा जिले के गांव-गांव में जाकर लोगों को फिट रहने और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई.

विकासखंड पाली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी और उत्कर्ष माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के चलते व्यक्ति को बीमारियां होती है. इसलिए कुछ समय निकालकर योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए. साथ ही साथ गंदगी मुक्त भारत की प्रतिज्ञा लेकर अपने आस-पास और अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छ और साफ रखने का दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए.

उमरिया। उमरिया जिले में खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 15 अगस्त से फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक व सजग करने के लिए युवा कार्यक्रम का 15 सितंबर को समापन किया गया. इस अभियान में जिले के ग्रामों में योगाभ्यास व खेलकूद की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया.

जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले के तीनों विकासखंडों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व विभिन्न विकासखंडों के युवा मंडलो के सदस्यों के सहयोग से योगाभ्यास, खेलकूद विभिन्न प्रकार की विधाओं का आयोजन कराकर युवाओ को स्वस्थ और फिट रहने के लिए जागरूक किया गया. जिला युवा समन्वयक आदित्य सिंह ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम के दौरान वॉलेंटियर द्वारा जिले के गांव-गांव में जाकर लोगों को फिट रहने और कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई.

विकासखंड पाली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी और उत्कर्ष माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के चलते व्यक्ति को बीमारियां होती है. इसलिए कुछ समय निकालकर योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए. साथ ही साथ गंदगी मुक्त भारत की प्रतिज्ञा लेकर अपने आस-पास और अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छ और साफ रखने का दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.