उमरिया। बांधवगढ़ से लगे सेहरा गांव में हाथी के हमले से किसान की मौत हो गई है.खेत में मचान पर सो रहे किसाने को जैसे ही हाथियों के आऩे का पता चला, तो वह दूसरे किसानों को सतर्क करने के लिए उठा और आवाज देकर भागने लगा. इस दौरान एक हाथी ने उसे कुचल दिया. जहां मौके पर ही किसान की मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही जिले के कलेक्टर और एसपी सहित जिम्मेदार अफसर मौके पर पंहुच गए, और परिजनों को सांत्वना दी, लेकिन घटना से आहत परिवार को मुआवजे के सिवाय और कोई भरोसा नहीं मिला. बता दें, कि यह पूरा इलाका बांधवगढ़ से जुड़ा हुआ है. लिहाजा घटना के बाद से ही पार्क से जुड़े अफसर मौके पहुंचकर पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
गौरतलब है कि इलाके में पिछले तीन सालों से छत्तीसगढ़ और झारखंड से आए जंगली हाथियों के दल ने तबाही मचा रखी है. और इनका कुनबा भी बढ़ता चला जा रहा है. फिलहाल अभी तक ये फसलों को नुकसान करने तक सीमित रहे हैं. लेकिन अब उनके रुख में बदलाव ने नया खतरा पैदा कर दिया है.