उमरिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया. संघ प्रमुख की तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया में शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई आरएसएस के कार्यकर्ता की शिकायत पर की गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी वार्ड क्र- 4 के शांति मार्ग में रहने वाले सचिन मांझी ने कोतवाली में उपस्थित होकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया है कि, कौशल सिंह मशराम की फेसबुक आईडी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर शेयर किया गया है. आरोप है कि संघ प्रमुख की अश्लील फोटो प्रसारित कर आरोपी द्वारा संघ की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. साथ ही संघ के स्वयं सेवकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है.