उमरिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. अब तक 116 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इनमें से चार मरीजों को चिन्हित कर उन्हें दवा दी जा चुकी है. इसके साथ ही संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. इस दौरान उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.
सर्दी, खांसी, बुखार होने पर दी जा रही दवाई
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उमरिया के सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ को निर्देश देते हुए कहा है कि डोर टू डोर सर्वे को जारी रखें. सर्वे के दौरान किसी में खांसी, सर्दी, बुखार इत्यादि के लक्षण मिले, तो उन्हें फौरन मेडिकल किट उपलब्ध कराएं. एक परिवार में सभी को ये लक्षण है, तो आवश्यकतानुसार उन्हें तुरंत आइसोलेट करें. सभी की सैम्पलिंग कराएं और दवाईयों की किट भी दें, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे उपार्जन केंद्र खरीदी और परिवहन की व्यवस्था को देखें और उन्हें बताएं.
घर-घर सर्वे
कलेक्टर के निर्देशन में शहरी क्षेत्रों में दल गठित कर यह अभियान चलाया जा रहा है. चंदिया तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम, आशा कार्यकर्ता पटवारी और आंगनबाड़ी की टीम के साथ घर- घर पहुंच रहे हैं और परिवार में सभी सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग मशीन कर रहे हैं.