ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में नहीं है शव वाहन, कचरा वाहन में ले जाया जा रहा शव - बीएमओ वीके जैन

बिरसिंहपुर पाली में कचरा वाहन से ढोया जा रहा शव. मानवता को शर्मसार करती ये तश्वीरें सरकारों और राजनीतिक दलों के मुह पर तमाचा जड़ रही हैं.

कचरा वाहन से ढोया जा रहा शव
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:05 AM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में आलीशान अस्पताल भवन बन गए हैं, पर अस्पताल में यदि किसी की मौत हो जाए तो शव को ले जाने के लिए वाहन तक नहीं है. जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा वाहन में ले जाया जाता है, जबकि प्राइवेट वाहन मालिक भी मनमानी किराया वसूलते हैं.

कचरा वाहन से ढोया जा रहा शव

बिरसिंहपुर में बना करोड़ों का ये अस्पताल पिछली सरकार में बना दिया गया था, पर सुविधाओं के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं है. शहर के युवा लगातार शव वाहन के अलावा भी अन्य सुविधाओं के लिए ज्ञापन देते रहे हैं, पर जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

जिम्मेदारों की बात करें तो मात्र आश्वासन दे देते हैं. जब बीएमओ वीके जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कहा कि शासन से मांग की गई है, लेकिन अब तक शव वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई है. वहीं शहडोल कमिश्नर आरबी प्रजापति ने भी केवल आश्वासन देते नजर आए.

मानवता शर्मसार करती ये तश्वीरें सरकारों और राजनीतिक दलों के मुंह पर तमाचा जड़ रही हैं. इलाके की विधायक पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं, पर उनका काम चमचमाती इमारतों के अलावा जमीन पर नजर नहीं आ रहा है. साथ ही ऐसी तश्वीर वर्तमान सरकार के 'वक्त है बदलाव' के नारे को झुठला रही है.

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में आलीशान अस्पताल भवन बन गए हैं, पर अस्पताल में यदि किसी की मौत हो जाए तो शव को ले जाने के लिए वाहन तक नहीं है. जिसके चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा वाहन में ले जाया जाता है, जबकि प्राइवेट वाहन मालिक भी मनमानी किराया वसूलते हैं.

कचरा वाहन से ढोया जा रहा शव

बिरसिंहपुर में बना करोड़ों का ये अस्पताल पिछली सरकार में बना दिया गया था, पर सुविधाओं के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं है. शहर के युवा लगातार शव वाहन के अलावा भी अन्य सुविधाओं के लिए ज्ञापन देते रहे हैं, पर जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

जिम्मेदारों की बात करें तो मात्र आश्वासन दे देते हैं. जब बीएमओ वीके जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कहा कि शासन से मांग की गई है, लेकिन अब तक शव वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई है. वहीं शहडोल कमिश्नर आरबी प्रजापति ने भी केवल आश्वासन देते नजर आए.

मानवता शर्मसार करती ये तश्वीरें सरकारों और राजनीतिक दलों के मुंह पर तमाचा जड़ रही हैं. इलाके की विधायक पिछली सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं, पर उनका काम चमचमाती इमारतों के अलावा जमीन पर नजर नहीं आ रहा है. साथ ही ऐसी तश्वीर वर्तमान सरकार के 'वक्त है बदलाव' के नारे को झुठला रही है.

Intro:मानवता हो रही शर्मसार,जिम्मेदार बन गए लाचार,कचरा वाहनों से ढोया जा रहा शव,

बिरसिंहपुर पाली

एंकर--मध्य्प्रदेश में 15 साल तक राज करने के बाद बीजेपी की सरकार बदली और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो लगा कुछ बदलाव होगा लेकिन आज भी प्रदेश में कुछ ऐसी ही पुरानी तश्वीरें अब भी नजर आ रही है जो मानवता को शर्मसार तो कर ही रही है वही कांग्रेस के "वक्त है बदलाव" के नारे को झुठला रही है।Body:वीओ-1- जी हां मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली का है जहाँ बीजेपी के सरकार रहते करोड़ो रुपये के दो आलीशान अस्पताल भवन बन गए लेकिन यहाँ लाखो रुपये के एक शव वाहन की व्यवस्था नही कराई गई जिससे कभी भी कोई घटना दुर्घटना में पीएम के लिए शवो को लाने ले जाने के लिए नगर पालिका के कचरे वाहन का प्रयोग किया जाता है। बड़ी बिडम्बना है प्राइवेट वाहन शव को ढोने के नाम पर मुंह मांगी रकम लेते है जो गरीब परिवार नही दे पाते जिससे लोग आज भी कंधों पर शवो को रखकर ले जाते दिखाई देते नजर आते है।

बाइट--संजीव खण्डेलवाल कांग्रेस नेता व सरजू अग्रवाल बीजेपी नेता

वीओ--2 जब इस मामले में जिम्मेदारों से बात की जाती है तो उनके द्वारा मात्र आश्वासन ही दिया जाता है। इस मामले में बीएमओ व्ही के जैन का कहना है कि उन्होंने पूर्व से ही शासन से मांग की है लेकिन अब तक शव वाहन की व्यवस्था नही हो पाई है वही शहडोल संभाग के कमिश्नर आर बी प्रजापति ने भी पूर्व के अधिकारियों की तरह आश्वासन देते नजर आए है। हम आपको बता दे कि बीते दिन नगर के युवाओं ने जिले के कलेक्टर से शव वाहन उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन पत्र भी दिया था लेकिन कोई सार्थक पहल अब तक नही की जा सकी है।

बाइट--व्ही के जैन बीएमओ व आर बी प्रजापति कमिश्नर

Conclusion:वीओ-- पहले भी आश्वासन और अब भी आश्वासन मिला लेकिन प्रभावी कार्यवाही कब होगी यह तय आने वाला समय ही बताएगा। गौरतलब है कि क्षेत्र में अभी भी चौथी बार बीजेपी की विधायक मीना सिंह का यहाँ कब्जा कायम है जो बीजेपी की सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुकी है जो इस मामले बिल्कुल बेसुध नजर आती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.