उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में स्थित भगवान भोलेनाथ के दरबार में सावन के पहले सोमवार को भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना के साथ माता बिरासिनी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया गया.
सावन सोमवार के पहले दिन आसपास के सभी देवालयों में भी विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए. जहां भक्तों ने पूजा आराधना के साथ अन्य धार्मिक आयोजन कर पुण्यलाभ अर्जित किया. कोरोना काल के कारण मंदिरों में प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भक्तों की भीड़ कम देखी गई.
बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में दर्शन पूजन के पहले मंदिर संचालन समिति सदस्यों के द्वारा भक्तों की लाइन लगवाकर हाथ सेनिटाइज कराया गया. साथ ही थर्मल स्कैनिंग जांच कर रजिस्टर मेंटेन भी किया गया.
बता दें कि प्रतिवर्ष सावन सोमवार के प्रथम दिन से ही माता बिरासिनी मन्दिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के साथ शिवलिंग निर्माण कराया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी बीमारी को देखते हुए यह धार्मिक कार्यक्रम नहीं किया गया है.