ETV Bharat / state

जारी है कोरोना का कहर, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार - उमरिया में कोरोना के नए मामले

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1155 हो गई है, जबकि सात मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या 970 है.

कोरोना के नए मामले
कोरोना के नए मामले
author img

By

Published : May 7, 2021, 12:24 PM IST

उमरिया। कोविड-19 नोडल अधिकारी ने बताया की जिले मे एक्टिव मरीजों की संख्या 1155 हो गई है. वहीं, जिले में सात मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या 970 है, जबकि 185 मरीजों का विभिन्न सेंटरों में इलाज किया जा रहा है. वहीं 7 मई को 114 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

17 मई तक जनता कर्फ्यू: CM बोले- गांवों में संक्रमण नहीं रोका, तो हालात होंगे बेकाबू


उमरिया नगर बना हॉटस्पॉट

कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि उमरिया नगर में 20 माईक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र एरिया बनाए गए हैं. जहां संक्रमितों की कुल संख्या 47 है. कलेक्टर ने बताया कि नगर में जिन 20 जगहों पर माइक्रोे कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है, उनमें सुभाष में निवासरत 4 व्यक्ति, विनोवा मार्ग में 15, पुराना पडाव में 7, इमामबाडा के पीदे कैंप में 12, कैंप में 6, स्टेशन रोड उमरिया में 6, खलेसर में 6, रणविजय चैक में 12, पुराना पडवा में 7, हनुमान मंदिर पास झिरिया मोहल्ला में 12, रेल्वे स्टेशन के सामने विकटगंज में 4, खलेसर में 15, शांति मार्ग में 7, अस्पताल चैराहा के सामने उमरिया में 13 सिंधी कालोनी में 4, हसंवाहिनी विद्यालय के पास 6, खलेसर में फारेस्ट कालोनी में 4 तथा विकटगंज में 6 व्यक्ति निवासरत हैं. फिलहाल, पूरे जिले में 53 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.





उमरिया। कोविड-19 नोडल अधिकारी ने बताया की जिले मे एक्टिव मरीजों की संख्या 1155 हो गई है. वहीं, जिले में सात मई को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या 970 है, जबकि 185 मरीजों का विभिन्न सेंटरों में इलाज किया जा रहा है. वहीं 7 मई को 114 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

17 मई तक जनता कर्फ्यू: CM बोले- गांवों में संक्रमण नहीं रोका, तो हालात होंगे बेकाबू


उमरिया नगर बना हॉटस्पॉट

कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि उमरिया नगर में 20 माईक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र एरिया बनाए गए हैं. जहां संक्रमितों की कुल संख्या 47 है. कलेक्टर ने बताया कि नगर में जिन 20 जगहों पर माइक्रोे कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है, उनमें सुभाष में निवासरत 4 व्यक्ति, विनोवा मार्ग में 15, पुराना पडाव में 7, इमामबाडा के पीदे कैंप में 12, कैंप में 6, स्टेशन रोड उमरिया में 6, खलेसर में 6, रणविजय चैक में 12, पुराना पडवा में 7, हनुमान मंदिर पास झिरिया मोहल्ला में 12, रेल्वे स्टेशन के सामने विकटगंज में 4, खलेसर में 15, शांति मार्ग में 7, अस्पताल चैराहा के सामने उमरिया में 13 सिंधी कालोनी में 4, हसंवाहिनी विद्यालय के पास 6, खलेसर में फारेस्ट कालोनी में 4 तथा विकटगंज में 6 व्यक्ति निवासरत हैं. फिलहाल, पूरे जिले में 53 कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.