उमरिया। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में उमरिया युवा कांग्रेस ने स्थानीय पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया गया और मोदी सरकार की मनमानी से अवगत कराया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑइल के दामों में गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के अलावा घरेलू गैस के दाम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने जहां पिछले दिनों गैस की सब्सिडी समाप्त कर जनता को जोरदार झटका दिया, वहीं पेट्रोलियम पर भारी-भरकम टैक्स लगाकर रही-सही कसर पूरी कर दी है.
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने केन्द्र और राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जा रहे टैक्स को तत्काल कम करने और घरेलू गैस की सब्सिडी यथावत रखने की मांग की है.