उमरिया। अनुपपुर विधानसभा के उपचुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह आज अल्प प्रवास पर उमरिया जिले के नौरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया.
विधायक ने कांट्रेक्टर तबीब अहमद और खानम नसीम अख्तर के निवास पर अनौपचारिक भेंट की, भाजपा कार्यकर्ता और उनके चाहने वालों ने फूल माला से स्वागत करते हुए एतिहासिक जीत पर बधाई व शुभकामनाएं दीं
अगले 50 वर्षों तक रहेगा भाजपा का शासन
इस दौरान मीडिया से रुबरू होते हुए उन्होंने कहा, आने वाले 50 सालों तक कांग्रेस देश भर में नहीं आयेगी, कांग्रेस में रहना नेताओं के लिए हमेशा से ही कष्टकारी रहा है और रहेगा. इस जीत पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के तमाम बड़े नेता व स्थानीय कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, राजा तिवारी, कैफ अहमद, चांद खान, जावेद, पिंटू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.