ETV Bharat / state

उमरियाः कलेक्टर ने लगाई जन चौपाल, लोगों की समस्याएं सुनीं - Gram khichkidi

उमरिया जिले के ग्राम खिचकिड़ी में जन चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों और योजनाओं से गांव के लोगों को अवगत करवाया.

Collector organized Jan Chaupal in village Khichkidi
ग्राम खिचकिड़ी में कलेक्टर ने आयोजित किया जन चौपाल
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:50 PM IST

उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जन को उनके गांव के आस-पास शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा समस्याओं का निराकरण के लिए जन चौपाल अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम खिचकिड़ी के ग्राम पंचायत परिसर में जन चैपाल का आयोजन किया. इस अवसर पर सभी को महिला सम्मान की शपथ भी दिलाई गई.

जन चौपाल में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहें कार्यों, मजदूरी भुगतान, पात्रता पर्ची वितरण, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पेंशन योजनाओं के लाभ, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के माध्यम से अविवादित नामांतरण, बंटवारा आदि के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की.

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने हेतु महिलाओं को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. सभी महिलाएं आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जुड़े और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों का संचालन करे.

साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिए समाज की मदद से महिला सम्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. समाज में महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी शीघ्रता के साथ पुलिस थाने को दी जाए, ताकी जिला प्रशासन हर संभव मदद कर सके.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है. पात्र परिवारों के इस कार्ड के बन जाने से चिन्हित शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में वर्ष में पांच लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

उमरिया। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम जन को उनके गांव के आस-पास शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा समस्याओं का निराकरण के लिए जन चौपाल अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली जनपद पंचायत के ग्राम खिचकिड़ी के ग्राम पंचायत परिसर में जन चैपाल का आयोजन किया. इस अवसर पर सभी को महिला सम्मान की शपथ भी दिलाई गई.

जन चौपाल में कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहें कार्यों, मजदूरी भुगतान, पात्रता पर्ची वितरण, उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पेंशन योजनाओं के लाभ, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के माध्यम से अविवादित नामांतरण, बंटवारा आदि के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की.

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने हेतु महिलाओं को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया है. सभी महिलाएं आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह से जुड़े और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों का संचालन करे.

साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिए समाज की मदद से महिला सम्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. समाज में महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी शीघ्रता के साथ पुलिस थाने को दी जाए, ताकी जिला प्रशासन हर संभव मदद कर सके.

कलेक्टर ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे है. पात्र परिवारों के इस कार्ड के बन जाने से चिन्हित शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में वर्ष में पांच लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.