उमरिया। आपने अभी तक फिल्मो में एक दिन का सीएम देखा होगा लेकिन जिले के एसपी सचिन शर्मा ने 14 साल के दीपांशु को एक दिन का एसपी बना दिया है. उन्होंने इस बच्चे को एसपी की तरह काम करने का मौका दिया. यह सब मात्र एक पेंटिंग के माध्यम से मुमकिन हो पाया है.
दरअसल कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में उमरिया पुलिस ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दीपांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. लॉकडाउन के दौरान उमरिया पुलिस ने घर बैठे बच्चों के लिए कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान से सम्बंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस प्रतियोगिता में जिले भर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमे सैकड़ो पेंटिंग्स में दीपांशु की पेंटिंग को द्वितीय स्थान मिला जिस कारण उसे एक दिन का एसपी बनाया गया. एसपी बनने के उसने बाद एसपी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में काम किया. वहीं दीपांशु प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनकर देश में नाम कमाना चाहता है.
बता दें कि जिले के एसपी सचिन शर्मा के द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता का काम किया जा रहा है.