उमरिया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य अमले को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सम्मान किया. कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले स्वास्थ्य अमले को नकद पुरस्कार दिया गया. कलेक्टर ने विभाग के 4 कर्मचारियों को 3-3 हजार के चेक दिए.
कमियां देखने का समय नहीं -कलेक्टर
दरअसल कोविड से संक्रमित मरीजों की देखभाल में लगा स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी शिद्दत से कोरोना मरीजों के इलाज में जुटा है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, यहां भर्ती मरीजों से कोविड वार्ड में सेवाएं दे रहे स्टाफ के संबंध में फीडबैक लिया. फीडबैक के आधार पर उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने में बेहतर कार्य करने वाले अमले को मौके पर ही नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले अमले में सौरभ सोनी, अजय कोल, शुभम यादव, और डाइवर मुन्ना लाल शामिल हैं. इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इंसान की संवेदनशीलता की परीक्षा कठिन समय पर ही होती है. आज जब कोरोना संक्रमण के चपेट में आम आदमी आ रहा है, तब सभी को धैर्य रखते हुए स्वयं के बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए, यह समय कमियां देखने या शिकायत करने का नहीं है. जहां कमियां होंगी वहां खुद आगे आकर समाधान में सहयोग करने का है.
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.आर के मेहरा, सिविल सर्जन डॉ. बी के प्रजापति, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, अनिल सिंह, रोहित सिंह बघेल और नोडल स्टॉफ मौजूद रहे.