उमरिया। चंदिया बिलासपुर मार्ग पर कटनी से बिलासपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने से 36 यात्री घायल हो गए, जिसमें लगभग 12 स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं. यात्रियों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा हैं.
जिले के अखडार गांव के पास बस पलटने से 36 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें करीब 12 स्कूली छात्र भी शामिल हैं. बताया जा रहा है बारिश और अधिक यात्रियों के होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई.
घायलों में स्कूल से घर जा रहे 11वीं के छात्र भी शामिल थे. घायलों को डायल 100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. वहीं चंदिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.