ETV Bharat / state

Bandhavgarh Tiger Reserve: पर्यटकों ने देखी बाघ-बाघिन के बीच प्यार भरी तकरार, वीडियो कैद - umaria tourists thrilled to see tiger

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में शनिवार को पर्यटकों ने बाघ और बाघिन के बीच प्यार भरी तकरार देखी. बाघ और बाघिन आपस में खेलते हुए नजर आए. देखने में ऐसा लग रहा था जैसे वे आपस में लड़ रहे हैं, जबकि वास्तव में वह आपस में प्रेम का इजहार कर रहे थे.

Bandhavgarh Tiger Reserve Magadhi Zone
पर्यटकों ने देखी बाघ-बाघिन के बीच प्यार भरी तकरार
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:38 PM IST

पर्यटकों ने देखी बाघ-बाघिन के बीच प्यार भरी तकरार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर राष्ट्रीय उद्यान हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है. यहां तेजी से बढ़ रही बाघों की आबादी के कारण पर्यटकों को वन्यजीवों के दर्शन आसानी से हो रहे हैं. यहां पहुंचे पर्यटकों को मगधी कोर ज़ोन में जिप्सी ट्रैक पर ही बाघों का दीदार हो गया. बाघों के बीच तकरार को देख पयर्टक कुछ पल के लिए स्तब्ध भी रह गए.

बाघिन का रिएक्शन: बाघ महामन मेल और तकरीबन ढाई से 3 साल की सब एडल्ट्स बाघिन एक दूसरे के साथ देखे गए वही वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बताते हैं कि, बाघ जब मेटिंग के लिए बाघिन के नजदीक जाता है तो बाघिन का रिएक्शन लगभग ऐसा ही होता है जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.

पर्यटक हुए रोमांचित: बाघ और बाघिन जिस तरह से आपस में उलझ रहे थे. एक दूसरे से दूर भाग रहे थे. वह बिल्कुल बच्चों के पकड़म पकड़ाई खेल की तरह था. बाघ और बाघिन के इस खेल को देखकर पर्यटक रोमांचित होते रहे. शनिवार को टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे पर्यटकों को रिजर्व के मगधी कोर जोन में जिप्सी ट्रैक पर ही बाघों के दर्शन हो गए. हालांकि पहले तू बाघों के बीच तकरार को देखकर पयर्टक कुछ पल के लिए स्तब्ध भी रह गए, लेकिन जब बाद में उन्हें यह समझ में आया कि यह तो बाघ और बाघिन का मस्ती भरा खेल है.

दमोहः वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू, पानी की तलाश करते पहुंच गया था ग्रामीण इलाके में

जंगल में अनोखा नजारा: वन्य प्राणियों की जानकारी रखने वाले नरेंद्र बगड़िया बताते हैं कि बाघ जब मेटिंग के लिए बाघिन के नजदीक जाता है तो बाघिन का रिएक्शन लगभग ऐसा ही होता है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. जंगल में इस तरह के दृश्य वे लोग तो अक्सर देख लेते हैं जो प्रतिदिन जंगल के अंदर जाते हैं, लेकिन कभी-कभार जंगल के अंदर जाने वालों के लिए इस तरह के नजारे अनोखे होते हैं. यही कारण है कि शनिवार को जब पर्यटक जंगल के अंदर पहुंचे तो वे यह सब देखकर दंग रह गए.

पर्यटकों ने देखी बाघ-बाघिन के बीच प्यार भरी तकरार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर राष्ट्रीय उद्यान हमेशा से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है. यहां तेजी से बढ़ रही बाघों की आबादी के कारण पर्यटकों को वन्यजीवों के दर्शन आसानी से हो रहे हैं. यहां पहुंचे पर्यटकों को मगधी कोर ज़ोन में जिप्सी ट्रैक पर ही बाघों का दीदार हो गया. बाघों के बीच तकरार को देख पयर्टक कुछ पल के लिए स्तब्ध भी रह गए.

बाघिन का रिएक्शन: बाघ महामन मेल और तकरीबन ढाई से 3 साल की सब एडल्ट्स बाघिन एक दूसरे के साथ देखे गए वही वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट बताते हैं कि, बाघ जब मेटिंग के लिए बाघिन के नजदीक जाता है तो बाघिन का रिएक्शन लगभग ऐसा ही होता है जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है.

पर्यटक हुए रोमांचित: बाघ और बाघिन जिस तरह से आपस में उलझ रहे थे. एक दूसरे से दूर भाग रहे थे. वह बिल्कुल बच्चों के पकड़म पकड़ाई खेल की तरह था. बाघ और बाघिन के इस खेल को देखकर पर्यटक रोमांचित होते रहे. शनिवार को टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे पर्यटकों को रिजर्व के मगधी कोर जोन में जिप्सी ट्रैक पर ही बाघों के दर्शन हो गए. हालांकि पहले तू बाघों के बीच तकरार को देखकर पयर्टक कुछ पल के लिए स्तब्ध भी रह गए, लेकिन जब बाद में उन्हें यह समझ में आया कि यह तो बाघ और बाघिन का मस्ती भरा खेल है.

दमोहः वन विभाग की टीम ने काले हिरण का किया रेस्क्यू, पानी की तलाश करते पहुंच गया था ग्रामीण इलाके में

जंगल में अनोखा नजारा: वन्य प्राणियों की जानकारी रखने वाले नरेंद्र बगड़िया बताते हैं कि बाघ जब मेटिंग के लिए बाघिन के नजदीक जाता है तो बाघिन का रिएक्शन लगभग ऐसा ही होता है, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. जंगल में इस तरह के दृश्य वे लोग तो अक्सर देख लेते हैं जो प्रतिदिन जंगल के अंदर जाते हैं, लेकिन कभी-कभार जंगल के अंदर जाने वालों के लिए इस तरह के नजारे अनोखे होते हैं. यही कारण है कि शनिवार को जब पर्यटक जंगल के अंदर पहुंचे तो वे यह सब देखकर दंग रह गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.