ETV Bharat / state

Bandhavgarh Tiger Reserve के जंगल में बच्चे के लिए बाघ से भिड़ गई मां, 15 माह के बेटे पर जंगल के राजा ने कर दिया था हमला - उमरिया में टाइगर ने मां बेटे पर किया हमला

उमरिया में एक बाघ ने मां और 15 माह के बच्चे पर हमला कर दिया. मां अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई. मां और बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. एक मां की बहादुरी इस घटना चारो चर्चा हो रही है. (bandhavgarh tiger reserve tiger attacked)

Umaria Tiger Attack Mother Son
उमरिया में टाइगर ने मां बेटे पर किया हमला
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:05 PM IST

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे एक गांव रोहनिया से एक मां की बहादुरी की घटना सामने आई है. एक मां अपने 15 महीने के मासूम को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई. उस मां ने ये भी नहीं सोचा कि बाघ उसपर भी हमला कर सकता है, मां को बस अपने जिगर के टुकड़े की चिंता थी. उसने अपनी ममता की ताकत के बल पर अपने मासूम की जिंदगी बचा ली. बाघ के हमले में मां और बेटा दोनों घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा है.

Bandhavgarh Tiger Reserve
मां और बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती

बाघ के हमले से मां ने कैसे बच्चे की बचाई जान: उमरिया के वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत ज्वालामुखी के ग्राम रोहनिया में मां अर्चना अपने 15 माह के बेटे राजवीर को लेकर खेत में काम कर रही थी. इस दौरान जंगल की तरफ से दौड़ते हुए अचानक बाघ आया और बेटे राजवीर पर हमला कर दिया. बाघ की आहट सुनकर अर्चना ने दौड़ लगाई और बाघ को चकमा देते हुए मासूम राजवीर को खींच लिया. जैसे ही उसने मासूम पर पंजा मारने की कोशिस की बाघ के सामने मां खड़ी हो गई. मासूम बच्चे की छाती, पीठ और शरीर पर खरोंच के कई निशान पड़ गए हैं. अपने शिकार को छिटकता देख बाघ ने बेटे को बचाने गई मां पर भी हमला किया, लेकिन उसने बच्चे को छाती से चिपकाया और जमीन पर उसे गिराकर उसके ऊपर लेट गई. इस हमले में अर्चना को भी कई जगह बाघ ने पंजे मारकर घायल कर दिया है. मां और बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. (tiger attacked 15 month child mother saved son life)

Umaria Tiger Attack Mother Son
उमरिया में टाइगर ने मां बेटे पर किया हमला

बाघ के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया 6 घंटे चक्काजाम

लोगों से घरों में रहने की अपील: घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी सहित एसडीओ और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सहित अन्य अमला मौके पर पहुंचे. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि जब तक बाघ को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक लोग घरों में ही सुरक्षित रहें. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. (tiger attack son mother fight tiger)

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे एक गांव रोहनिया से एक मां की बहादुरी की घटना सामने आई है. एक मां अपने 15 महीने के मासूम को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई. उस मां ने ये भी नहीं सोचा कि बाघ उसपर भी हमला कर सकता है, मां को बस अपने जिगर के टुकड़े की चिंता थी. उसने अपनी ममता की ताकत के बल पर अपने मासूम की जिंदगी बचा ली. बाघ के हमले में मां और बेटा दोनों घायल हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा है.

Bandhavgarh Tiger Reserve
मां और बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती

बाघ के हमले से मां ने कैसे बच्चे की बचाई जान: उमरिया के वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत ज्वालामुखी के ग्राम रोहनिया में मां अर्चना अपने 15 माह के बेटे राजवीर को लेकर खेत में काम कर रही थी. इस दौरान जंगल की तरफ से दौड़ते हुए अचानक बाघ आया और बेटे राजवीर पर हमला कर दिया. बाघ की आहट सुनकर अर्चना ने दौड़ लगाई और बाघ को चकमा देते हुए मासूम राजवीर को खींच लिया. जैसे ही उसने मासूम पर पंजा मारने की कोशिस की बाघ के सामने मां खड़ी हो गई. मासूम बच्चे की छाती, पीठ और शरीर पर खरोंच के कई निशान पड़ गए हैं. अपने शिकार को छिटकता देख बाघ ने बेटे को बचाने गई मां पर भी हमला किया, लेकिन उसने बच्चे को छाती से चिपकाया और जमीन पर उसे गिराकर उसके ऊपर लेट गई. इस हमले में अर्चना को भी कई जगह बाघ ने पंजे मारकर घायल कर दिया है. मां और बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. (tiger attacked 15 month child mother saved son life)

Umaria Tiger Attack Mother Son
उमरिया में टाइगर ने मां बेटे पर किया हमला

बाघ के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया 6 घंटे चक्काजाम

लोगों से घरों में रहने की अपील: घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी सहित एसडीओ और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सहित अन्य अमला मौके पर पहुंचे. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि जब तक बाघ को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक लोग घरों में ही सुरक्षित रहें. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. (tiger attack son mother fight tiger)

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.