उमरिया। नए वर्ष पर बांधवगढ़ में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार इस साल करीब डेढ़ हजार पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचे है. इस बार विदेशी पर्यटक तो नहीं पहुंचे हैं लेकिन देशी पर्यटकों से बांधवगढ़ गुलजार हो गया है. पर्यटकों की यह संख्या पिछले साल से किसी भी तरह कम नहीं है. सभी जोन न सिर्फ पूरे दिसंबर के लिए पर्यटकों ने बुक कर लिए गए थे बल्कि जनवरी के महीने में भी कुछ दिन ऐसे हैं जब पार्क पूरी तरह से फुल है.
पर्यटन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के लिए भी कुछ सीमित टिकट ही बुक होने से बचे हैं और जल्द ही वे भी बुक हो जाएंगे. कोरोना के प्रकोप के बाद बांधवगढ़ में पर्यटकों की चहल-पहल लगभग दस महीने बाद देखने को मिल रही है. बांधवगढ़ में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने होटल और रिसॉर्ट संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे रेस्टारेंट और गार्डन में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश दें. बाहर से किसी भी सैलिब्रिटी को नहीं बुलाया जाए. कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भ्रमण पर रहे हैं.
नए साल पर सभी होटल फुल
इन दिनों बांधवगढ़ में पर्यटकों की भीड़ कुल क्षमता से तिगुनी है. यदि सभी जिप्सी भी फुल जाती हैं तो कुल 588 पर्यटक ही दो समय में पार्क में प्रवेश कर सकते हैं. जबकि पर्यटकों की संख्या डेढ़ हजार से दो हजार के बीच बताई जा रही है. कुछ पर्यटक तो बफर की सैर भी कर सकते हैं लेकिन कुछ पर्यटकों को होटल और बांधवगढ़ के आसपास ही अपना समय बिताना होगा.
हर रोज 147 जिप्सियों का प्रवेश
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सुबह और शाम मिलाकर एक दिन में कुल 147 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है. इसमें ऑन लाइन बुकिंग वाली जिप्सियां 131 होती हैं जबकि एफडी कोटा की जिप्सियों की संख्या 16 है. बांधवगढ़ में पर्यटन के लिए तीन जोन बनाए गए हैं जिसमें खितौली, मगधी और ताला शामिल है. खितौली जोन में सुबह 21 शाम 20, मगधी जोन में सुबह 26 शाम 25 और ताला जोन में सुबह 28 शाम को 27 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा बफर में भी पर्यटन शुरू हैं, जिसमें धमोखर, जोहिला और पनपथा जोन शामिल है. धमोखर में सुबह 14 शाम को 14, जोहिला में सुबह 14 शाम को 14, पनपथा में भी सुबह और शाम 14-14 जिप्सियों को प्रवेश दिया जाता है.