उमरिया। चंदिया थाना क्षेत्र की महानदी में प्राचीन मूर्ति मिली है. मूर्ति पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को जब्त कर पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है. इस मूर्ति को लेकर उमरिया एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया की महानदी के किनारे रोड से करीब 100 मीटर अंदर मूर्ति मिली है, ये मूर्ति धातु की है. (villagers found the ancient idol, they immediately informed Chandia police)
युवक को मिली मूर्ति : गुरूवार की सुबह नदी के पास युवक अपने नित्यक्रिया के लिए गया था. तभी उसे मूर्ति का थोड़ा सा हिस्सा दिखा थी. फिर उसने खुदाई की तो प्राचीन मूर्ति निकली. युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. उमरिया एसपी के मुताबिक यह मूर्ति लगभग 300 साल पुरानी हो सकती है. विशेषज्ञों और विद्वानों ने भगवान श्री राम की मूर्ति होना अभी बताया है.
भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति, महाकाल मंदिर के पास खुदाई में मिली, देखें Video
इस क्षेत्र में रुके थे भगवान: ग्रामीणों एवं पुरोहितों की मानें तो श्रीराम ने वनवास काल में मध्य प्रदेश के दंडकारण्य में शामिल चित्रकूट, सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, होशंगाबाद, उमरिया, शहडोल जिलों में भ्रमण किया था. इनमें कई चर्चित स्थल शामिल हैं. भ्रमण के दौरान वे जहां रुके और जहां से आगे बढ़े, जिन स्थानों पर उन्होंने भगवान भोले की आराधना की ऐसे पौराणिक स्थल जनश्रुति और परंपरा में आज भी शामिल हैं.