उमरिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उमरिया से लोकसभा के चुनावी दंगल का शंखनाद किया. वहीं देशभर से एक करोड़ युवाओं की बाइक रैली निकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राकेश सिंह और पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस और दूसरी विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए वह देश के जवानों पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम पर राजनीतिकरण का आरोप लगाने वाले राहुल बाबा एण्ड कंपनी पहले बताए कभी उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जवाब दिया है.
शिवराज ने कहा कि देश के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश आज गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो मोदी का विरोध करते-करते भारत माता को कलंकित कर रहे हैं. उन्होंने राहुल, अखिलेश यादव, मायावती और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. जबकि राकेश सिंह ने कहा कि विजय संकल्प रैली निकालकर उमरिया को गौरवान्वित कर दिया है. सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 29 में से 29 लोकसभा सीट जीतेगी.