उमरिया। जिले को जल अभावग्रस्त घोषित करने के बाद बोरिंग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसकी वजह से अब देर रात चोरी-छिपे बोरिंग की जा रही है. ऐसा ही एक प्रयास बिरसिंहपुर पाली में किया जाने वाला था, लेकिन इसके पहले ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो बोरिंग मशीन है जब्त कर ली हैं.
बोरिंग करने आईं मशीनें जब्त
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है, साथ ही जिले मे नलकूप खनन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बावजूद चोरी-छिपे बोरिंग का कार्य किया जा रहा है. विगत रात्रि रामपुर के पास बोरिंग मशीन खड़ी हुई थी. सूत्रों के मुताबिक ये दोनो मशीने बोरिंग के कार्य के लिये वहां पहुंची थीं. परंतु इससे पहले ही इसकी भनक प्रशासन को लग गई.
पूछताछ में चला पता
तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय विभागीय अमले के साथ मौके पर पहुंच गये. तहसीलदार पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों से वहां खड़े होने के संबंध मे पूंछताछ की गई. परंतु उन्होने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. जिस पर दोनों वाहनो को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया. बता दें कि मानपुर जनपद क्षेत्र में भू-जल स्तर 50 मीटर से ज्यादा नीचे जा चुका है. जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.