ETV Bharat / state

उमरिया में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन सतर्क

उमरिया अबतक कोरोना से मुक्त था. लेकिन उमरिया में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है , जो हाल ही में मुंबई से आया था. वहीं मामला सामने आने के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है और मजदूर के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है.

Covid care center
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:43 PM IST

उमरिया। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. ये मरीज एक प्रवासी मजदूर है जो कि मुंबई से लौटा है. संक्रमण के शुरुआती लक्षण देख चिकित्सकों ने सैम्पल आईसीएमआर जबलपुर भेजा था. मरीज को पीएटीएस उमरिया में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

उमरिया में पहला पॉजिटिव

संक्रमित शख्स गोपाल सिंह एक प्रवासी मजदूर है और जनपद पाली अंतर्गत ग्राम भौतरा का रहने वाला है. 8 माह पहले मजदूरी करने मुंबई गया था और12 मई को उमरिया लौटा था. जहां जांच के दौरान कोरोना के आंशिक लक्षण मिलने पर पीटीएस स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया था. शुक्रवार की देर शाम मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया है.

उमरिया में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिलने से जिले भर में हड़कंप मच गया है. वहीं सुरक्षा और बचाव के लिहाज से प्रशासनिक गतिविधियां तेज कर दी गई है. आपात बैठक बुलाकर संक्रमित व्यक्ति के साथ और संपर्क में आये सभी लोगों के सैम्पल इकट्ठे किये जा रहे हैं और पीटीएस सहित पाली ब्लॉक के पांच गांव सील कर दिए गए हैं.

उमरिया। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है. ये मरीज एक प्रवासी मजदूर है जो कि मुंबई से लौटा है. संक्रमण के शुरुआती लक्षण देख चिकित्सकों ने सैम्पल आईसीएमआर जबलपुर भेजा था. मरीज को पीएटीएस उमरिया में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

उमरिया में पहला पॉजिटिव

संक्रमित शख्स गोपाल सिंह एक प्रवासी मजदूर है और जनपद पाली अंतर्गत ग्राम भौतरा का रहने वाला है. 8 माह पहले मजदूरी करने मुंबई गया था और12 मई को उमरिया लौटा था. जहां जांच के दौरान कोरोना के आंशिक लक्षण मिलने पर पीटीएस स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया था. शुक्रवार की देर शाम मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे जिला अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया है.

उमरिया में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिलने से जिले भर में हड़कंप मच गया है. वहीं सुरक्षा और बचाव के लिहाज से प्रशासनिक गतिविधियां तेज कर दी गई है. आपात बैठक बुलाकर संक्रमित व्यक्ति के साथ और संपर्क में आये सभी लोगों के सैम्पल इकट्ठे किये जा रहे हैं और पीटीएस सहित पाली ब्लॉक के पांच गांव सील कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.