उमरिया। बिरसिंहपुर पाली में प्रदेश सरकार ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. इसी के तहत जिले में नगर पालिका पाली ने वार्ड क्रमांक 13 में एक एकड़ सरकारी भूमि जो बस स्टैंड के लिये आरक्षित की गई थी उसे अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए कार्रवाई की है.
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जेसीबी की मदद से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस जमीन पर अतिक्रमणकारी द्वारा जाली और खम्भों द्वारा घेर कर कब्जा कर लिया गया था. इस अवसर पर बस स्टैंड के लिये आरक्षित जमीन पर रखी गुमठियों को भी हटाया गया.
जमीन को खाली करने के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों द्वारा भी पत्र लिखा गया था. पत्र में लिखा गया था कि भूमि के आस-पास मछली बेचनें वाले लोगों द्वारा दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह कार्रवाई नगर पालिका पाली, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.