ETV Bharat / state

सावधान! महाकाल मंदिर के आस-पास जेबकतरा गैंग सक्रिय, नजर हटते ही मोबाइल-पर्स कर देते हैं गायब - Mahakal Temple

उज्जैन में महाकाल मंदिर के आस-पास चेन स्नेचिंग, मोबाइल व पर्स चोरी की वारदातें सामने आ रहीं हैं. जिस पर पुलिस अब चौकन्नी हो गई है. मंदिर परिसर के आस-पास संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों पर रोक लगेगी.

Mahakal Temple
महाकाल मंदिर
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 12:47 PM IST

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के आस-पास इन दिनों जेबकतरा गैंग सक्रिय हो गया है. आए दिन यहां मोबाइल, पर्स व चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. इस तरह के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई है. लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. हाल ही में इसी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शातिर चोर ने दिन दहाड़े एक शख्स के पॉकेट से मोबाइल चुराने की कोशिश की थी. अब पुलिस ने इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

महाकाल मंदिर के आस-पास जेबकतरा गैंग सक्रिय

लॉकर सुविधा उपलब्ध फिर भी हो रहीं वारदातें

महाकाल मंदिर में पहले से ही मंदिर समिति की तरफ से लॉकर सुविधा उपलब्ध है. यहां श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने से पहले मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम जमा कराना होते हैं. लेकिन श्रद्धालु औपचारिकताओं से बचने के लिए मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं. जेब कतरे इसी मौके की तलाश में रहते हैं और भीड़-भाड़ में मोबाइल पर हाथ साफ कर देते हैं.

संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

मंदिर के आस-पास करीब 170 से अधिक सीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं एएसपी अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि इस तरह के गिरोह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मंदिर के आस-पास पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

चोरी की घटनाओं का तैयार किया जा रहा डाटा

मोबाइल चोरी की कोशिश करते हुए बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस तरह की वारदातों का डाटा कलेक्ट कर रही है. पिछले एक महीने का डाटा खंगाला जाएगा. जिससे पता चल सके, कि एक महीने में इस तरह की कितनी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही ये गिरोह पकड़ा जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. तीर्थ स्थल होने के साथ महाकाल मंदिर टूरिस्ट प्लेस भी है. लिहाजा इस तरह की वारदातों से सैलानियों के बीच इस स्थान की छवि खराब होती है. साथ ही लगातार हो रही वारदातों के चलते अब महाकाल थाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउज्जैन: सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना, सामान खरीद रहे व्यक्ति का मोबाइल चुरा रहा था आरोपी

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के आस-पास इन दिनों जेबकतरा गैंग सक्रिय हो गया है. आए दिन यहां मोबाइल, पर्स व चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. इस तरह के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई है. लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. हाल ही में इसी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें शातिर चोर ने दिन दहाड़े एक शख्स के पॉकेट से मोबाइल चुराने की कोशिश की थी. अब पुलिस ने इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.

महाकाल मंदिर के आस-पास जेबकतरा गैंग सक्रिय

लॉकर सुविधा उपलब्ध फिर भी हो रहीं वारदातें

महाकाल मंदिर में पहले से ही मंदिर समिति की तरफ से लॉकर सुविधा उपलब्ध है. यहां श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करने से पहले मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम जमा कराना होते हैं. लेकिन श्रद्धालु औपचारिकताओं से बचने के लिए मोबाइल अपने साथ ले जाते हैं. जेब कतरे इसी मौके की तलाश में रहते हैं और भीड़-भाड़ में मोबाइल पर हाथ साफ कर देते हैं.

संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

मंदिर के आस-पास करीब 170 से अधिक सीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है. बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं एएसपी अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि इस तरह के गिरोह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मंदिर के आस-पास पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. सिविल ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

चोरी की घटनाओं का तैयार किया जा रहा डाटा

मोबाइल चोरी की कोशिश करते हुए बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इस तरह की वारदातों का डाटा कलेक्ट कर रही है. पिछले एक महीने का डाटा खंगाला जाएगा. जिससे पता चल सके, कि एक महीने में इस तरह की कितनी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही ये गिरोह पकड़ा जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. तीर्थ स्थल होने के साथ महाकाल मंदिर टूरिस्ट प्लेस भी है. लिहाजा इस तरह की वारदातों से सैलानियों के बीच इस स्थान की छवि खराब होती है. साथ ही लगातार हो रही वारदातों के चलते अब महाकाल थाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउज्जैन: सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना, सामान खरीद रहे व्यक्ति का मोबाइल चुरा रहा था आरोपी

Last Updated : Nov 26, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.