उज्जैन। थाना जीवाजी गंज क्षेत्र में कोरोना रोकथाम को लेकर मुंह पर मास्क नहीं होने के चलते गाड़ी पर जा रहे परिवार के तीन सदस्यों पर कार्रवाई करने के दौरान युवक और उसके परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया. एक युवती पुलिस को गाली देती रही, वहीं युवक ने तो पुलिसकर्मी को 3 दिन में चाकू मारने तक की धमकी दे दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस दल ने रवि राज सोलंकी, उसकी बहन और भांजी को पकड़ा था. जिस पर कार्रवाई कर रही टीम पर रवि राज और उसकी नाबालिग भांजी ने हंगामा खड़ा कर दिया. बीच चौराहे पर चल रहे हंगामे को देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और रवि और उसकी भांजी सहित बहन ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी तक दे दी.
रवि राज ने तो पुलिसकर्मियों को चाकू मारने की धमकी तक दे दी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद थाना जीवाजी गंज पुलिस ने आरोपी रवि राज सोलंकी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है.